IBPS SO Prelims Result 2020 Declared: आईबीपीएस एसओ प्रीलिम्स रिजल्ट घोषित, आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर ऐसे करें चेक
आईबीपीएस (Photo Credits: Wikimedia Commons)

इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन ने आईबीपीएस एसओ प्रीलिम्स रिजल्ट 2020 आज 6 जनवरी 2021 को घोषित हो चुका है. जो उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर परिणाम की जांच कर सकते हैं. रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर 6 जनवरी से 12 जनवरी, 2021 तक उपलब्ध होगा. प्रारंभिक परीक्षा 26 और 27 दिसंबर, 2020 को आयोजित की गई थी. परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवार नीचे दिए गए इन सरल चरणों का पालन करके परिणाम की जांच कर सकते हैं. यह भी पढ़ें: CISF ASI Recruitment 2021: सीआईएसएफ एएसआई के लिए 690 पदों की भर्तियां शुरू, यहां पढ़ें पात्रता और डिटेल्स

IBPS SO प्रीलिम्स रिजल्ट 2020 ऐसे करें चेक:

  • आईबीपीएस की आधिकारिक साइट ibps.in पर जाएं.
  • होम पेज पर उपलब्ध IBPS SO प्रीलिम्स रिजल्ट 2020 लिंक पर क्लिक करें.
  • एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करना होगा.
  • पर क्लिक करें और आपका परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
  • रिजल्ट चेक करें और पेज डाउनलोड करें.
  • आगे की आवश्यकता के लिए उसकी हार्ड कॉपी रखें.

चयन प्रक्रिया में दो-स्तरीय परीक्षाएं शामिल हैं यानी ऑनलाइन परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाएगी, ऑनलाइन प्रारंभिक (Online Preliminary) और ऑनलाइन मुख्य (Online Main). ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण और शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को ऑनलाइन मुख्य परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा और ऑनलाइन मुख्य परीक्षा में शॉर्टलिस्ट

किए गए उम्मीदवारों को बाद में भागीदारी संगठनों द्वारा आयोजित किए जाने वाले कॉमन इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा और नोडल बैंक द्वारा कोऑर्डिनेट किया जाएगा. मुख्य परीक्षा 24 जनवरी, 2021 को आयोजित की जाएगी. इसके लिए एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किए जाएंगे.

यह भर्ती अभियान संगठन में 647 एसओ पदों को भरेगा. इस बारे में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आईबीपीएस की आधिकारिक साइट पर जा सकते हैं.