HPBOSE 12th Board Exam Result 2019: हिमाचल प्रदेश 12वीं के परीक्षा परिणाम जारी, hpbose.org पर छात्र चेक कर सकते हैं अपना रिजल्ट
रिजल्ट (Photo Credit- File Photo)

HPBOSE 12th Board Exam Result 2019: आज यानी 22 अप्रैल 2019 को हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (Himachal Pradesh Board of School Education)  (HPBOSE) ने 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम (Exam Result) घोषित कर दिए हैं. बताया जा रहा है कि 12वीं क्लास की इस परीक्षा में करीब 1 लाख छात्र शामिल हुए थे. परीक्षा में शामिल होनेवाले सभी छात्र अपना रिजल्ट हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर चेक कर सकते हैं. HPBOSE के सेक्रेटरी हरीश गज्जू के मुताबिक, 12वीं का रिजल्ट जारी होने के एक हफ्ते बाद ही 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम भी घोषित कर दिए जाएंगे.

62.1 फीसदी छात्रों ने मारी बाजी

आधिकारिक आंकड़ों पर गौर करें तो करीब 62.1 फीसदी छात्रों ने हिमाचल प्रदेश बोर्ड परीक्षा में सफलता हासिल की है. बता दें कि साल 2016 से यहां पासिंग पर्सेंटेज गिरता जा रहा है. छात्र अगर इस बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर अपना रिजल्ट नहीं चेक कर पा रहे हैं या फिर साइट प्रतिक्रिया नहीं दे रहा है तो उन्हें सलाह दी जाती है कि वे शांत रहे और थोड़ी देर में अपना रिजल्ट देखें. बात करें अलग-अलग स्ट्रीम्स में छात्रों के पासिंग पर्सेंटेज की तो वो इस प्रकार है.

आर्ट्स- 96.4 फीसदी

कॉमर्स- 98.8 फीसदी

साइंस- 98.6 फीसदी यह भी पढ़ें: TS Intermediate Board Exam Results 2019: तेलंगाना बोर्ड फर्स्ट ईयर और सेकेंड ईयर 2019 का रिजल्ट हुआ जारी, tsbie.cgg.gov.in, manabadi.co.in पर ऐसे करें चेक

प्रीति बिरसांता ने किया टॉप

हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन की 12वीं की परीक्षा में प्रीति बिरसांता नाम की छात्रा ने बाजी मारी है. बता दें कि प्रीति ने परीक्षा में 98.8 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं. इस परीक्षा में 49,136 छात्रों में से 28375 छात्र पास हुए हैं, जबकि परीक्षा में शामिल होनेवाली 45,784 छात्राओं में से 30,574 छात्राएं पास हुई हैं.

ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

दरअसल, रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट के अलावा थर्ड पार्टी वेबसाइट पर भी जारी किया गया है. छात्र अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org, examresults.net और indiaresults.com पर देख सकते हैं. परीक्षा परिणाम घोषित किए जाने के बाद छात्र सबसे पहले हिमाचल प्रदेश बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट hpbose.org पर जाएं. इसके बाद results लिंक पर क्लिक करें, फिर class 12 results लिंक पर क्लिक करें, इसके बाद लॉग इन करके अपना रोल नंबर डालें और रिजल्ट देखें.