Haryana Board 12th result: कुछ ही देर में जारी होंगे रिजल्ट, bseh.org.in पर ऐसे देखें मार्क्स

बस थोड़ी ही देर बाद हरियाणा के करीब दो लाख छात्रों का इंतजार खत्म होने जा रहा है. हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (एचबीएसई) 12वीं कक्षा के आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस तीनों स्ट्रीम के नतीजे दोपहर तक घोषित करेगा.

सीबीएसई 10वीं के नतीजे घोषित (File image)

चंडीगढ़: बस थोड़ी ही देर बाद हरियाणा के करीब दो लाख छात्रों का इंतजार खत्म होने जा रहा है. हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (एचबीएसई) 12वीं कक्षा के आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस तीनों स्ट्रीम के नतीजे दोपहर तक घोषित करेगा. छात्र बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

हरियाणा बोर्ड के मुताबिक इस वर्ष 2,46,462 स्टूडेंट्स परीक्षा में बैठे थे. पिछले साल भी बोर्ड ने कक्षा 12 के नतीजों की घोषणा 18 मई को की थी. पिछले साल 12वीं की परीक्षा में 64.5 फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए थे. जिसमें लड़कियों का पास प्रतिशत 73.44 और लड़कों का 57.58 प्रतिशत था. जानकारी के मुताबिक बोर्ड दसवीं परीक्षा का परिणाम 21 मई को जारी कर सकता है.

ऑनलाइन ऐसे देखें रिजल्ट:

-छात्र सबसे पहले आधिकारिक वेबसाईट bseh.org.in पर जाएं

-होम पेज ओपन होने पर रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें

-लिकं पर क्लिक करने के बाद नया पेज खुलेगा जहां छात्र अपना रोल नंबर और रजिस्‍ट्रेशन नंबर आदी इनफार्मेशन भरे

-इसके बाद सबमिट बटन दबाते ही आपका रिजल्ट आपके सामने होगा.

- रिजल्ट को कहीं सेव कर लें और प्रिंटआउट लेना न भूलें.

बता दें कि छात्रों को 12वीं कक्षा की ओरिजिनल मार्कशीट केवल उन्हें उनके स्कूल में ही मिलेगी. आधिकारिक वेबसाइटों के अलावा, बोर्ड परीक्षा देनेवाले छात्र दूसरी विश्वसनीय वेबसाइटों जैसे indiaresults.com, examresults.net, manabadi.co.in पर अपने परीक्षा परिणाम आसानी से देख सकते हैं.

Share Now

\