DU First Cut Off List 2020-21: दिल्ली यूनिवर्सिटी ने अंडर ग्रेजुएट कोर्स के लिए जारी की पहली कट-ऑफ लिस्ट, जानिए अहम जानकारी
दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) ने शनिवार को शैक्षणिक वर्ष 2020-21 के लिए मेरिट-आधारित अंडर ग्रेजुएट एडमिशन के लिए अपनी पहली कट ऑफ लिस्ट जारी कर दी है. डीयू में प्रवेश परीक्षा 12 अक्टूबर से शुरू होगी और ग्रेजुएट की लगभग 70 हजार सीटें हैं. डीयू में नया सत्र 18 नवंबर से शुरू होने वाला है.
नई दिल्ली: दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) ने शनिवार को शैक्षणिक वर्ष 2020-21 के लिए मेरिट-आधारित अंडर ग्रेजुएट एडमिशन के लिए अपनी पहली कट ऑफ लिस्ट जारी कर दी है. डीयू में प्रवेश परीक्षा 12 अक्टूबर से शुरू होगी और ग्रेजुएट की लगभग 70 हजार सीटें हैं. डीयू में नया सत्र 18 नवंबर से शुरू होने वाला है. दिल्ली विश्वविद्यालय को नेत्रहीन छात्रों के लिए लेखक उपलब्ध कराने के निर्देश
डीयू के ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए पहली कट-ऑफ लिस्ट में लेडी श्रीराम कॉलेज में तीन ऑनर्स कोर्स के लिए 100 प्रतिशत कट-ऑफ हैं. लेडी श्रीराम कॉलेज में जनरल केटेगरी के अभ्यर्थियों के लिए तीन पाठ्यक्रमों- बीए (ऑनर्स) अर्थशास्त्र, बीए (ऑनर्स) राजनीति विज्ञान और बीए (ऑनर्स) मनोविज्ञान में 100 प्रतिशत कट-ऑफ है. Delhi University Entrance Exam 2020: दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रवेश परीक्षा के लिए 500 वोलंटियर किए जाएंगे तैनात
डीयू के अधिकारियों ने पीटीआई से बताया था कि बोर्ड परीक्षाओं में 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक लाने वाले अधिक छात्रों के कारण इस साल कट-ऑफ ऊंची रहेगी. 12 अक्टूबर से शुरू होने वाली प्रवेश परीक्षाओं को सुचारू रूप से कराने के दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डीएसडीयू) के 500 छात्र वोलंटियर के तौर पर मौजूद रहेंगे.
उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस के कारण एडमिशन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन होगी. महामारी की वजह से छात्र एडमिशन संबंधी जानकारी के लिए यूनिवर्सिटी तक नहीं जा पा रहे हैं. डीयू ने ऑनलाइन एडमिशन के लिए 9 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे एक वेबिनार आयोजित करने का फैसला लिया है. इससे पहले आवेदन की प्रक्रिया के बारे में चार अलग-अलग वेबिनार हो चुके हैं.