CUET-UG की देश में 19 जुलाई को फिर से होगी परीक्षा, केवल इन कैंडिडेट्स के लिए NTA कराएगा री-एग्जाम, नोटिफिकेशन जारी

NTA ने एक बड़ा फैसला लेते हुए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यूजी 2024 की पुन: परीक्षा कराने की तारीख की घोषणा की है. फिर से परीक्षा कराने के को लेकर NTA की तरफ से नोटिस भी जारी कर दी गई है.

Exam | Credit- X

CUET-UG Re Exam Date: NTA ने एक बड़ा फैसला लेते हुए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यूजी 2024 की पुन: परीक्षा कराने की तारीख की घोषणा की है. फिर से परीक्षा कराने के को लेकर NTA की तरफ से नोटिस भी जारी कर दी गई है.

घोषणा के मुताबिक सीयूईटी यूजी (CUET-UG) री-टेस्ट की परीक्षा 19 जुलाई के दिन होगी. हालांकि ये परीक्षा केवल उन कैंडिडेट्स के लिए आयोजित होगी जिन्होंने परीक्षा में खामियों की शिकायत की थी और री-टेस्ट की मांग की थी. यह भी पढ़े: New date of UGC-NET Exam Announced: एनटीए ने यूजीसी-नेट परीक्षा की नई तारीख घोषित की

नई तारीख घोषित करने से पहले ही NTA ने साफ कर दिया था कि री-टेस्ट का आयोजन केवल उन कैंडिडेट्स के लिए होगा जिन्होंने पिछले 30 जून के पहले इस मामले में शिकायत की थी. NTA की तरफ से जारी  नोटिस में  कहा गया है, "इन शिकायतों के आधार पर, प्रभावित अभ्यर्थियों के लिए कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में दोबारा परीक्षा आयोजित की जाएगी.

जानें NTA  ने क्या कहा:

NTA ने अपने नोटिस में कहा कि जिन कैंडिडेट्स की शिकायतों के आधार पर उनके लिए री-टेस्ट आयोजित किया जा रहा है, उन सभी को ईमेल के माध्यम से सूचना दे दी गई है. इसके अलावा उम्मीदवार एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in/CUET-UG पर भी जाकर  इस बाबत जारी नोटिस को सकते हैं.

Share Now

\