CTET Admit card 2019: CBSE ने जारी किए सीटेट एडमिट कार्ड, ctet.nic.in से ऐसे करें डाउनलोड

CBSE ने सीटेट परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. आवेदक सीटेट परीक्षा का एडमिट कार्ड सीटेट की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. CTET 2019 परीक्षा का आयोजन 7 जुलाई को किया जाएगा.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: pixabay)

CTET Admit Card 2019: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सीटेट परीक्षा का एडमिट कार्ड (CTET Admit Card) जारी कर दिया है. आवेदक सीटेट परीक्षा का एडमिट कार्ड सीटेट की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. CTET 2019 परीक्षा का आयोजन 7 जुलाई को किया जाएगा. पहला पेपर सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित होगा. वहीं, दूसरा पेपर दोपहर 2 बजे से 4.30 बजे तक आयोजित होगा.

सीटेट के देश भर में 2942 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इसमें Paper-I में 817892 उम्मीदवार हिस्सा लेंगे. वहीं Paper-II में 427897 आवेदक इसमें हिस्सा लेंगे. दोनों प्रश्नपत्रों में कुल 838381 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे.

यह भी पढ़ें- RRB NTPC Admit Card 2019: आरआरबी एनटीपीसी के एडमिट कार्ड जल्द होंगे जारी, यहां देखें रिजनल वेबसाइट्स की लिस्ट

देश के 104 शहरों में 20 भाषाओं में CTET परीक्षा आयोजित की जाएगी. मीडिया रिपोर्टस के अनुसार पटना और गुवाहाटी से आवेदकों की भारी संख्या के कारण इस साल असम और बिहार के राज्यों में अधिक शहरों को जोड़ा गया है.

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

CTET परीक्षा क्वालिफाइंग नेचर का एग्जाम होता है. नियमों के मुताबिक इस परीक्षा में 60 फीसदी अंक लाने वाले अभ्यर्थी को सीटेट पास माना जाता है. इसे पास करने के बाद अभ्यर्थियों को एक सर्टिफिकेट दिया जाता है. इस सर्टिफिकेट की वैधता एग्जाम पास होने से अगले 7 सालों तक होती है. आवेदक जितनी बार चाहे इस परीक्षा में हिस्सा ले सकता है. अंकों में सुधार के लिए इस परीक्षा में हिस्सा लिया जा सकता है.

Share Now

\