कोरोना का कहर: महाराष्ट्र सरकार का फैसला, पहली कक्षा से 8वीं तक की परीक्षाएं स्थगित, बिना पेपर दिए ही अगली क्लास में जाएंगे छात्र
शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ (Photo Credits ANI)

मुंबई: पूरे देश में कोरना वायरस का कहर जारी है. लेकिन इस महामारी का असर सबसे ज्यादा  महाराष्ट्र में देखा जा रहा है. प्रदेश में अब तक इस महामारी से संक्रमित लोगों का आंकड़ा 52 पहुंचा चुका है. इस महामारी से लोगों को बचाने के लिए महराष्ट्र सरकार (Maharashtra Govt) ने एक बड़ा फैसला लेते हुए प्रदेश के चार शहरों में 31 मार्च तक लॉकडाउन करने का फैसला लिया गया है. जिसमें मुंबई (Mumbai), पुणे (Pune), नागपुर (Nagpur) और पिंपरी-चिंचवड़ (Pimpri-Chinchwad) का समावेश है. इस बीच इस महामारी से बच्चों को बचाने के लिए शिक्षा विभाग की तरफ से भी एक बड़ा फैसला लिया गया है.

न्यूज एजेंसी एएनआई में बातचीत में मीडिया से बात करते हुए शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ (Varsha Gaikwad) ने कहा कि कि पहली से लेकर आठवीं तक के सभी विद्यार्थी बिना पेपर दिए ही अगली कक्षा में जाएंगे. वहीं, कक्षा नवीं और ग्यारहवीं की परीक्षाएं 15 अप्रैल के बाद कराई जाएंगी. यह भी पढ़े: कोरोना वायरस का कहर: महाराष्ट्र का सबसे बुरा हाल, COVID-19 के मरीजो की संख्या बढ़कर हुई 52

वर्षा गायकवाड़ का बयान: 

बता दें कि क कोरोना वायरस को लेकर पहले ही राज्य में स्वीमिंग पूल, माल, सिनेमाघर, डांस बार, डीजे आदि चीजों के साथ ही धार्मिक स्थल 31 मार्च तक बंद कर दिए गए हैं. इसके साथ ही सरकार की तरफ से लोगों से अपील की गई है कि लोगों को जरूरत ना हो तो अपने घरों से ना निकले. इसके साथ ही भीड़- भाड़ वाले जगहों पर भी लोगों को जाने से बचने को लेकर सरकार की तरफ से कहा गया है.