NTA CMAT, GPAT Exam Results 2019: आज जरी हो सकते हैं नतीजे, ntacmat.nic.in और ntagpat.nic.in पर ऐसे देखें अपना रिजल्ट
Common Management Admission Test या CMAT का टेस्ट AICTE मान्यताप्राप्त मैनेजमेंट संस्थानों में एडमिशन के लिए लिया जाता है. Graduate Pharmacy Aptitude Test या GPAT का टेस्ट AICTE द्वारा अनुमोदित संस्थानों में स्नातकोत्तर फार्मेसी कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए किया जाता है.
नैशनल टेस्टिंग एजंसी (National Testing Agency) आज CMAT 2019और GPAT 2019 के नतीजे घोषित कर सकता हैं. हालांकि, NTA ने अभी तक रिजल्ट को लेकर कोई औपचारिक घोषणा नहीं की है. आधिकारिक सूचना के अनुसार, परिणाम 8 फरवरी 2019 या उससे पहले किसी भी समय जारी किया जा सकते हैं. अगर आपने भी यह एग्जाम दिया है तो आप अपने रिजल्ट को ntacmat.nic.in और ntagpat.nic.in पर देख सकते हैं. नतीजे देखने के लिए रोल नंबर डालना होगा.
Common Management Admission Test या CMAT का टेस्ट AICTE मान्यताप्राप्त मैनेजमेंट संस्थानों में एडमिशन के लिए लिया जाता है. Graduate Pharmacy Aptitude Test या GPAT का टेस्ट AICTE द्वारा अनुमोदित संस्थानों में स्नातकोत्तर फार्मेसी कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए किया जाता है. दोनों एग्जाम 28 जनवरी को ऑनलाइन हुए थे.
दोनो ही एग्जाम की आंसर की (Answer Key) पहले ही जारी की जा चुकी है और इनपर आपत्ति दर्ज भी की जा चुकी है