यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 12वीं के सफल छात्र-छात्राओं को दी बधाई
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सीबीएसई की वर्ष 2018 की 12वीं की परीक्षा के सफल छात्र-छात्राओं को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की मंगलकामना की है.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) की वर्ष 2018 की 12वीं की परीक्षा के सफल छात्र-छात्राओं को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की मंगलकामना की है.
मुख्यमंत्री ने परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली उत्तर प्रदेश के नोएडा की मेघना श्रीवास्तव और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली गाजियाबाद की अनुष्का चंद्रा को विशेष तौर पर बधाई देते हुए इन परीक्षाओं में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले प्रदेश के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किए जाने की घोषणा भी की है.
बता दें कि नोएडा की रहने वाली मेघना ने पूरे भारत में टॉप किया है. उन्हें 500 में से सब से ज्यादा 499 अंक मिले हैं. सीबीएसई ने शनिवार को जब रिजल्ट घोषित किये, तो मेघना श्रीवास्तव का नाम सबसे ज्यादा अंक पाने वालों में था. उनका सिर्फ एक अंक अंग्रेजी में कटा है बाकी सभी विषय में उनको 100 फीसदी नंबर मिले हैं.
परिणाम आने के बाद जब उनसे पूछा गया कि इतनी बड़ी सफलता का क्या कोई सिक्रेट है? इस पर वह कहती है कि ये मेहनत है जो मैंने पूरे साल की है. उन्होंने कहा कि मेहनत अलावा कोई सीक्रेट नहीं है.