CGBSE 12th Exam 2021 Date: 1 जून से शुरू होंगी छत्तीसगढ़ बोर्ड 12वीं की परीक्षा, छात्र घर बैठे दे सकेंगे एग्जाम
छत्तीसगढ़ बोर्ड के सचिव वीके गोयल ने बताया कि 12वीं की परीक्षाएं होंगी लेकिन छात्रों को परीक्षा केंद्र नहीं जाना होगा. छात्र प्रश्नपत्र और उत्तर-पुस्तिकाओं को अपने घर ले जाएंगे और 5 दिन में पेपर हल करने के बाद अपने स्कूल में जमा कराएंगे.
CGBSE 12th Exam 2021 Date: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) यानी छत्तीसगढ़ बोर्ड की 12वीं की परीक्षाएं 1 जून से 5 जून 2021 तक होंगी. छत्तीसगढ़ बोर्ड ने घोषणा की है कि 12वीं की बोर्ड परीक्षा इस बार ओपन बुक पद्धति (Open Book Method) से होंगी. कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए बोर्ड ने यह फैसला किया है. इस बार छात्र अपने घर से परीक्षा दे सकेंगे. परीक्षाओं के लिए प्रश्नपत्र और उत्तर पुस्तिका 1 जून से बांटे जाएंगे. छात्र CGBSE 12th Exam 2021 के बारे में अधिक जानकारी CGBSE की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in से प्राप्त कर सकते हैं. Chhattisgarh CGBSE Class 10 Result 2021: छत्तीसगढ़ बोर्ड ने आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर घोषित किए 10वीं के नतीजे.
छत्तीसगढ़ बोर्ड के सचिव वीके गोयल ने बताया कि 12वीं की परीक्षाएं होंगी लेकिन छात्रों को परीक्षा केंद्र नहीं जाना होगा. छात्र प्रश्नपत्र और उत्तर-पुस्तिकाओं को अपने घर ले जाएंगे और 5 दिन में पेपर हल करने के बाद अपने स्कूल में जमा कराएंगे.
छात्र खुद एग्जाम सेंटर पर जाकर प्रश्नपत्र लेंगे और खुद ही जमा करने जाएंगे. इस दौरान छात्रों को रजिस्टर में हस्ताक्षर भी करने होंगे, जो इस बात का सबूत होगा कि छात्र द्वारा ही उत्तर पुस्तिका जमा कराई गई गई है. छात्र 1 से 5 जून, 2021 तक परीक्षा केंद्रों से प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका ले सकते हैं
प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका का वितरण 1 जून 2021 से शुरू होगा. 5 दिनों के भीतर उत्तर पुस्तिका जमा नहीं करने वाले छात्रों को अनुपस्थित माना जाएगा. उदाहरण के तौर पर 1 जून को प्रश्न पत्र जमा करने वाले छात्रों को 6 जून 2021 से पहले उत्तर पुस्तिका जमा करनी होगी.