CGBSE 10th-12th Result 2023 Direct Link: यहां चेक करें छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट, देखें टॉपरों की लिस्ट
12वीं का रिजल्ट 79.96 प्रतिशत और 10वीं का रिजल्ट 75.5 प्रतिशत रहा. 10वीं में राहुल यादव ने टॉप किया और 12वीं में विधि ने 98.2 फीसदी अंक के साथ पहले स्थान पर रहीं. रिजल्ट में 48 विद्यार्थी और 12वीं में 30 विद्यार्थी मेरिट सूची में हैं.
CGBSE 10th-12th Result 2023 Direct Link: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट ( CG 10th Result 2023 , CG 12th Result 2023 ) घोषित कर दिया है. छात्र सीजीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in या results.cg.nic.in पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. 12वीं का रिजल्ट 79.96 प्रतिशत और 10वीं का रिजल्ट 75.5 प्रतिशत रहा. 10वीं में राहुल यादव ने टॉप किया और 12वीं में विधि ने 98.2 फीसदी अंक के साथ पहले स्थान पर रहीं. रिजल्ट में 48 विद्यार्थी और 12वीं में 30 विद्यार्थी मेरिट सूची में हैं. Manabadi Telangana SSC 10th Result 2023 Declared: तेलंगाना एसएससी रिजल्ट आज bse.telangana.gov.in पर जारी, ऐसे करें चेक
ये हैं CGBSE 10th बोर्ड Toppers
- राहुल यादव- 98.83 फीसदी
- सिकंदर यादव- 98.67 फीसदी
- पिंकी यादव- 98.17 फीसदी
CGBSE 12th Result 2023 Toppers : छत्तीसगढ़ बोर्ड 12वीं के टॉपर
- विधि भोसले - 98.20 फीसदी, रायगढ़ जिला
- विवेक अग्रवाल - 97. 40 फीसदी, जांजगीर चांपा
- रितेश कुमार- 96.80 फीसदी मार्क्स, दुर्ग
यह रहें परिणाम चेक करने के Direct Link-
छत्तीसगढ़ 10वीं 2023 का रिजल्ट
छत्तीसगढ़ 12वीं 2023 का रिजल्ट
छ्त्तीसगढ़ बोर्ड 12वीं रिजल्ट में 87,140 (26.96 प्रतिशत) स्टूडेंट्स फर्स्ट डिविजन से पास हुए. वहीं सेकेंड डिविजन से 1,45,965 (45.15 प्रतिशत) फीसदी पास हुए. 25,377 (7.85 प्रतिशत) छात्र थर्ड डिविजन से पास हुए हैं.
12वीं की परीक्षा में कुल 3,28,121 परीक्षार्थी पंजीकृत थे. इनमें से 3,23,625 परीक्षा में शामिल हुए. जिसमें 1,43,919 लड़के तथा 1,79,706 लड़कियां थी. इसमें कुल 79.96 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए,. लड़कियों का पास प्रतिशत 83.64 फीसदी तथा लड़कों का प्रतिशत 75.36 रहा.