Chhattisgarh Board Class 10th, 12th Results 2023: छत्तीसगढ़ में 10 वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा देने वाले लाखों छात्रों का इंतजार ख़त्म हुआ. छत्तीसगढ़ बोर्ड आज यानी 10 मई को दोनों कक्षाओं के लिए परिणाम जारी करने जा रहा है. रिजल्ट जारी होने के बाद जो छात्र छत्तीसगढ़ बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की परीक्षा दी है, छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की ऑफिशियल वेबसाइट cgbse.nic.in और results.nic.in. पर जाकर अपने परिणाम चेक कर सकते हैं.
जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ बोर्ड दसवीं के नतीजे आज दोपहर में 12 बजे घोषित किए जाएंगे. एक बार रिजल्ट जारी होने के बाद वेबसाइट पर उसका लिंक एक्टिव कर दिया जाएगा. यहां से स्टूडेंट्स रिजल्ट देख सकते हैं. यह भी पढ़े: Chhattisgarh Board 10th & 12th Result 2022: छत्तीसगढ़ 10वीं का बोर्ड रिजल्ट जारी, यहां डायरेक्ट लिंक से देखे परिणाम
ऐसे करें परिणाम चेक:
- सबसे पहले छात्र cgbse.nic.in या results.cg.nic.in पर जाएं.
- यहां होमपेज पर लिंक दिया होगा जिस पर लिखा होगा CGBSE 10th Result 2023. इस पर क्लिक करें.
- क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा जिस पर कैंडिडेट्स को अपने लॉगिन डिटेल्स डाले
- डिटेल डालें और सबमिट का बटन दबा दें.
इतना करते ही आपके नतीजे कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएंगे.
- यहां से इन्हें चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट निकाल लें.
बता दें कि छत्तीसगढ़ कक्षा 10वीं की परीक्षा के लिए कुल 3,37,569 छात्रों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 3,30,681 छात्र अंतिम परीक्षा में शामिल हुए थे. इसी तरह, छत्तीसगढ़ कक्षा 12वीं की परीक्षा के लिए कुल 3,38,121 छात्रों ने पंजीकरण कराया, जिनमें से 3,23,625 छात्र बोर्ड परीक्षाओं में शामिल हुए थे. जिन्हें अपने परीक्षा के परिणाम का इंतजार होगा.