Manabadi Telangana SSC 10th Result 2023 Declared: तेलंगाना एसएससी रिजल्ट आज bse.telangana.gov.in पर जारी, ऐसे करें चेक

तेलंगाना माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (बीएसई) लगभग पांच लाख छात्रों के लिए आज माध्यमिक विद्यालय प्रमाणपत्र (टीएस एसएससी) रिजल्ट 2023 घोषित कर चुका है. इस साल बोर्ड ने टीएस 10वीं परीक्षा 2023 का आयोजन 3 से 13 अप्रैल तक किया था. परीक्षा में शामिल हुए छात्र आधिकारिक वेबसाइट bse.telangana.gov.in पर रोल नंबर का उपयोग कर तेलंगाना एसएससी रिजल्ट 2023 की जांच कर सकते हैं...

शिक्षा Snehlata Chaurasia|
शिक्षा Snehlata Chaurasia|
Manabadi Telangana SSC 10th Result 2023 Declared: तेलंगाना एसएससी रिजल्ट आज bse.telangana.gov.in पर जारी, ऐसे करें चेक
(Photo Credits File)

Manabadi Telangana SSC 10th Result 2023: तेलंगाना माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (बीएसई) लगभग पांच लाख छात्रों के लिए आज माध्यमिक विद्यालय प्रमाणपत्र (टीएस एसएससी) रिजल्ट 2023 घोषित कर चुका है. इस साल बोर्ड ने टीएस 10वीं परीक्षा 2023 का आयोजन 3 से 13 अप्रैल तक किया था. परीक्षा में शामिल हुए छात्र आधिकारिक वेबसाइट bse.telangana.gov.in पर रोल नंबर का उपयोग कर तेलंगाना एसएससी रिजल्ट 2023 की जांच कर सकते हैं. बोर्ड परीक्षा में प्राप्त अंकों की जांच के लिए bse.telangana.gov.in रिजल्ट लिंक ऑनलाइन एक्टिवेट हो चुका है. छात्र अपने मार्कशीट को संबंधित स्कूलों से भी अपनी मार्कशीट एकत्रित कर सकते हैं. बोर्ड राज्य में छात्रों के कुल पास परसेंटेज और परफॉर्मेंस की भी घोषणा कर चुका है.

टीएस एसएससी रिजल्ट 2023 ऐसे करें चेक:

छात्र www.bse.telangana.gov.in 2023 रिजल्ट लिंक से टीएस एसएससी रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स का पालन कर सकते हैं.

  • तेलंगाना बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bse.telangana.gov.in 2023 पर जाएं.
  • अब होमपेज पर टीएस एसएससी रिजल्ट 2023 लिंक पर क्लिक करें.
  • दिए गए स्थान पर bse.telangana.gov.in 2023 एसएससी हॉल टिकट नंबर दर्ज करें.
  • 'सबमिट' बटन पर क्लिक करें.
  • टीएस कक्षा 10 अंक कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा.
  • दिए गए विवरण की जांच करें और भविष्य के संदर्भ के लिए डाउनलोड करें.

इन वेबसाइट पर कर सकते हैं रिजल्ट चेक:

  • tsbie.cgg.gov.in
  • results.cgg.gov.in
  • examresults.ts.nic.in
  • TS result manabadi.com
  • results.gov.in
  • bse.telangana.gov.in

हॉल टिकट में उल्लिखित रोल नंबरों का उपयोग करके bse.telangana.gov.in 2023 के रिजल्ट देखे जा सकते हैं. छात्र इन वेबसाइटों पर अपने मार्क्स मेमो डाउनलोड कर सकते हैं: bse.telangana.gov.in, bseresults.telangana.gov.in

जो छात्र एक या एक से अधिक विषयों में फेल हो गए हैं, वे अपने संबंधित स्कूलों के माध्यम से टीएस एसएससी सप्लीमेंट्री परीक्षा 2023 के लिए आवेदन कर सकते हैं. सप्लीमेंट्री परीक्षा जुलाई 2023 में आयोजित की जाएगी.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
Google News Telegram Bot