CBSE 10th Result 2020: सीबीएसई ने जारी किया 10वीं का रिजल्ट, cbseresults.nic.in पर ऐसे देखें अपने मार्क्स

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की दसवीं कक्षा की परीक्षा का परिणाम बुधवार को घोषित किया जाएगा. रिजल्ट जारी होने पर छात्र-छात्राएं अपने मार्क्स सीबीएसई की अधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर ऑनलाइन देख सकते हैं.

रिजल्ट (Photo Credits: Pixabay)

CBSE Class 10th Board Result 2020: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की दसवीं कक्षा की परीक्षा का परिणाम बुधवार को घोषित किया जाएगा. रिजल्ट जारी होने पर छात्र-छात्राएं अपने मार्क्स सीबीएसई की अधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर ऑनलाइन देख सकते हैं. जबकि उमंग ऐप (Umang App), डिजीलॉकर (Digilocker), एसएमएस और आईवीआर (IVR) जैसे कई अन्य प्लेटफार्मों के जरिए भी परिणाम देख सकते हैं.

मिली जानकरी के मुताबिक इस साल सीबीएसई दसवीं कक्षा की परीक्षा में लगभग 18 लाख छात्र-छात्राएं उपस्थित हुए. मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने मंगलवार को ट्वीट किया, ‘‘बच्चों, अभिभावक और शिक्षकगण... सीबीएसई 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा का परिणाम कल (बुधवार) को घोषित किया जायेगा. मैं सभी छात्रों को शुभकामनाएं देता हूं.’’ CBSE 12th Result 2020: जुड़वां बहने मानसी और मान्या का बारहवीं में आया एक जैसा रिजल्ट, मार्क्स देख आप भी रह जाएंगे दंग

ऑनलाइन ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट-

इससे पहले सीबीएसई ने सोमवार को 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित किया था. इसमें लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों की तुलना में 5.96 प्रतिशत बेहतर रहा. सीबीएसई ने कोरोना वायरस के कारण उत्पन्न परिस्थितियों को देखते हुए इस वर्ष मेधा (मेरिट) सूची जारी नहीं करने का निर्णय लिया है. इस साल बारहवीं कक्षा में कुल 88.78 प्रतिशत छात्र सफल हुए जबकि 2019 में 83.40 प्रतिशत पास हुए थे. जबकि सीबीएसई बोर्ड के नतीजे में लड़कों के मुकाबले 6 फीसदी अधिक लड़कियां पास हुई है.

Share Now

\