नई दिल्ली: पेपर लीक को लेकर लगातार सुर्ख़ियों में छाये रहे केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) मंगलवार शाम चार बजे दसवीं कक्षा के परिणामों को जारी करेगा. छात्र बोर्ड के अधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in, cbseresults.nic.in पर जाकर अपने परीक्षा परिणाम देख सकते हैं.
बता दें इस साल 16.38 लाख स्टूडेंट्स ने दसवीं बोर्ड की परीक्षा दी थी. इसमें से 9,67,325 लाख पुरुष कैंडिडेट और 6,71,103 महिला कैंडिडेट ने ये परीक्षा दी थी. देशभर के 4453 सेंटर्स में ये परीक्षा आयोजित की गई थी.
Results of CBSE Class 10 examinations for 2017-18 to be declared by 4 pm on 29th of May, 2018— Anil Swarup (@swarup58) May 28, 2018
बोर्ड के मुताबिक दसवीं कक्षा की परीक्षा के लिए दुनिया भर से 16.88 लाख से अधिक छात्र बैठे. सीबीएसई ने पहले ही परीक्षा परिणामों में किसी भी प्रकार की देरी होने से इंकार किया था. सीबीएसई की कक्षा 10 की परीक्षा मार्च 5 से शुरू होकर करीब एक महीने बाद 4 अप्रैल को समाप्त हुई थी. इस दौरान सीबीएसई को पेपर लीक मामलें में चौतरफा घिरने के बाद छात्रों का कड़ा विरोध झेलना पड़ा था.
ऑनलाइन ऐसे देखें रिजल्ट-
-छात्र सबसे पहले आधिकारिक वेबसाईट cbse.nic.in या cbseresults.nic.in पर जाएं
-होम पेज ओपन होने पर रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें
-लिकं पर क्लिक करने के बाद नया पेज खुलेगा जहां छात्र अपना रोल नंबर आदी जानकारियां भरें
-इसके बाद सबमिट बटन दबाते ही आपका रिजल्ट आपके सामने होगा
- छात्र रिजल्ट को डाउनलोड भी कर प्रिंटआउट भी लें सकते है.
ऐप्प के जरिए ऐसे देखे रिजल्ट-
अमूमन परिणामों की घोषणा होने पर बोर्ड की वेबसाइट जल्दी नहीं खुलती है. ऐसे में मोबाइल ऐप्प के जरिए रिजल्ट देखना काफी आसान साबित हो सकता है.
-इसके लिए छात्रों को अपने मोबाइल SMS organiser ऐप्प डाउनलोड करना पड़ेगा
- इसके बाद SMS Organiser के नोटिफिकेशन में सीबीएसई रिजल्ट पर जाए
- नोटिफिकेशन पर क्लिक करने के बाद अपने रोल नंबर, जन्म तारीख आदि जानकारियां भरकर प्री-रजिस्टर करें
-रिजल्ट जारी होने के बाद रिजल्ट नोटिफिकेशन पर क्लिक कर अपने परिणाम देखे
बता दें कि छात्रों को 10वीं कक्षा की ओरिजिनल मार्कशीट केवल उन्हें उनके स्कूल में ही मिलेगी. आधिकारिक वेबसाइटों के अलावा, बोर्ड परीक्षा देनेवाले छात्र दूसरी विश्वसनीय वेबसाइटों जैसे indiaresults.com, examresults.net, manabadi.co.in पर अपने परीक्षा परिणाम आसानी से देख सकते हैं.