CBSE 10th & 12th Exam Date 2021: शिक्षामंत्री रमेश पोखरियाल निशंक आज शाम सीबीएसई परीक्षा के तारीख की करेंगे घोषणा
शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल (Photo Credits Twitter)

CBSE 10th 12th Exam date 2021: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की परीक्षा जल्द ही शुरू होनेवाली है. आज शाम केंद्रीय शिक्षामंत्री रमेश पोखरियाल (Ramesh Pokhriyal) 'निशंक' इस बात की जानकारी देंगे. शाम 6 बजे कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा की तारीखों की घोषणा की जाएगी. यह परीक्षा लिखित होगी. छात्रों को परीक्षा केंद्र आकर अपना एग्जाम (CBSE Exam) देना होगा. शिक्षा मंत्री ने पिछले सप्ताह जानकारी देते हुए कहा था कि, 'कब, कहां और कैसे आप सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2021 की तारीखें देख सकते हैं. इसके लिए ऑनलाइन एग्जाम नहीं होगा, साथ ही परीक्षा के दौरान सभी कोरोना नियमों का कड़ाई से पालन किया जाएगा.' छात्रों को ला,लंबे समय से अपने परीक्षा का इंतजार था, आज शाम यह इंतजार खत्म हो जाएगा. कोरोना वायरस महामारी के कारण इस साल नियम और व्यवस्था अगल होगी.

छात्र और अभिभावक ध्यान दें कि शिक्षा मंत्री डेट शीट जारी नहीं करेंगे. सीबीएसई के आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर डेट शीट जारी की जाएगी. वे केवल उन तारीखों की घोषणा करेंगे, जिनसे CBSE कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2021 शुरू होगी. बोर्ड द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर पूरी डेट शीट समय पर जारी की जाएगी. छात्र सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के लिए काफी दिनों से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन वैश्विक महामारी के दौरान अभिभावकों, शिक्षकों और छात्रों के साथ सलाह लेने के बाद तारीखों का फैसला किया गया है.

यह भी पढ़ें: MPPSC State Engineering Service Exam 2021 Notification Released: एमपीपीएससी स्टेट इंजीनियरिंग सर्विस एग्जाम नोटिफिकेशन जारी, पढ़ें पूरी डिटेल्स

शिक्षामंत्री के इस घोषणा को उनके ट्विटर और फेसबुक पेज पर लाइव किया जाएगा. डायरेक्ट लिंक DrRPNishank Twitter | Dr.RPNishank Facebook (Direct Links) पर क्लिक करें. इसके अलावा, घोषणा यहां लेटेस्टली पेज पर लाइव भी उपलब्ध होगी. बोर्ड आज शाम सीबीएसई 2021 की डेट शीट जारी करेगा. CBSE 2021 डेट शीट परीक्षा शुरू होने से 50 से 60 दिन पहले जारी की जाती है. शिक्षा मंत्री ने 22 दिसंबर को पुष्टि की थी कि परीक्षाएं जनवरी या फरवरी में आयोजित नहीं की जाएंगी. उन्होंने कहा कि सरकार सतर्क है और कोविड-19 के नए संस्करण के तनाव से निपटने के सभी उपाय कर रही है.