BPSC 65th Civil Services 2019: बिहार बीपीएससी 65वीं सिविल सर्विसेज के लिए आवेदन शुरू, 434 पदों पर निकली है वैकेंसी
बिहार लोक सेवा आयोग (Photo Credits: Twitter)

BPSC 65th Civil Services Exam 2019: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) 65वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा के लिए उम्मीदवार आज से आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने का लिंक एक्टिव कर दिया गया है. इस प्रतियोगिता परीक्षा के जरिए बिहार सरकार (Bihar Government) के विभिन्न विभागों में अलग-अलग सेवाओं के लिए 434 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. बीपीएससी ने 4 जुलाई को रिक्तियों की घोषणा की थी. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 24 जुलाई 2019 है. चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा.

इन पदों पर होंगी नियुक्तियां:

सीनियर डिप्टी कलेक्टर- 30

डीएसपी- 62

जिला समादेष्टा- 6

श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी- 20

आपूर्ति निरीक्षक- 19

नियोजन पदाधिकारी- 9

बिहार शिक्षा सेवा- 72

अवर निबंधक/संयुक्त अवर निबंधक- 5

सहायक निदेशक सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी- 11

अवर निर्वाचन पदाधिकारी- 46

ग्रामीण विकास पदाधिकारी- 110

नगर कार्यपालक पदाधिकारी- 11

प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी- 14

जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी- 1

प्रखंड एससी एसटी कल्याण पदाधिकारी- 18

योग्यता:

मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक डिग्री हो अथवा समकक्ष योग्यता हासिल की हो.

आयु सीमा:

न्यूनतम उम्र सीमा अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग है. कुछ की न्यूनतम उम्र सीमा 20 है, कुछ ही 21 और कुछ की 22 है. अधिकतम उम्र सीमा सामान्य वर्ग के लिए 37, अनारक्षित महिला, पिछड़ा वर्ग और अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 40 वर्ष और एससी और  एसटी अभ्यर्थियों के लिए 42 वर्ष रखी गई है. आयु का निर्धारण 1 अगस्त 2019 के आधार पर किया जाएगा.

महत्वपूर्ण तारीखें:

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख- 24 जुलाई 2019

शुल्क भुगतान की अंतिम तारीख- 30 जुलाई 2019

ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने सब्मिट करने की अंतिम तारीख- 6 अगस्त 2019

आवेदन फीस:

सामान्य वर्गों के लिए परीक्षा शुल्क 600 रुपये, जबकि महिला एससी और एसटी और दिव्यांग अभ्यर्थियों  के लिए 150 रुपये है. शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करना होगा. अधिक जानकारी व ऑनलाइन आवेदन के लिए www.bpsc.bih.nic.in पर जाएं.