Bihar Board BSEB 10th Compartmental Exam: फेल हुए स्टूडेंट्स के लिए सुनहरा मौका, 1 साल बचाने के लिए फटाफट ऐसे करें अप्लाई

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (बीएसईबी) की दसवीं (मैट्रिक) के परीक्षा परिणाम शनिवार को घोषित किए गए. बीएसईबी के मुताबिक इस साल करीब 81 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल हुए हैं. यह आंकड़ा पिछले साल करीब 69 प्रतिशत ही था.

बिहार बोर्ड रिजल्ट (File Photo)

पटना: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (बीएसईबी) की दसवीं (मैट्रिक) के परीक्षा परिणाम शनिवार को घोषित किए गए. बीएसईबी के मुताबिक इस साल करीब 81 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल हुए हैं. यह आंकड़ा पिछले साल करीब 69 प्रतिशत ही था. इस बीच दसवीं की परीक्षा में असफल हुए स्टूडेंट्स के पास अपना एक साल बचाने का सुनहरा मौका है. दरअसल बीएसईबी (BSEB) ने किसी भी कारण से परीक्षा में पास नहीं हो पाए स्टूडेंट्स के लिए कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा (Compartmental Exam) आयोजित करने का ऐलान किया है.

बीएसईबी के अधिकारिक नोटीफिकेशन के मुताबिक दसवीं के लिए कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. 11 अप्रैल से 16 अप्रैल तक स्वीकारे जाएंगे. स्टूडेंट्स कंपार्टमेंटल परीक्षा फॉर्म भरने के लिए बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.gov.in पर जाएं. यहां स्पेशल एग्जाम लिंक दिखाई देगा जिसपर क्लिक करते ही नया पेज खुलेगा. यहां पूछी गई सभी जरूरी सूचना भरकर सबमिट कर दें. इसके बाद फॉर्म को डाउनलोड कर इसकी एक प्रति भविष्य में इस्तेमाल करने के लिए प्रिंट कर लें.

यह भी पढ़े- Bihar BSEB Board 12th Result 2019: बिहार बीएसईबी इंटरमीडिएट बोर्ड में इन छात्रों ने किया टॉप

बिहार बोर्ड के मुताबिक इस वर्ष 21-28 फरवरी के बीच दसवीं की परीक्षा आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में करीब 16.60 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे. जिसमें छात्राओं की संख्या 8 लाख 37 हजार 75 है. राज्य भर में परीक्षार्थियों के लिए 1,418 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे.

बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि इस बार पिछले वर्ष की तुलना में काफी अच्छे परिणाम आए है. इसका मुख्य कारण प्रश्नपत्रों के पैटर्न में बदलाव और शिक्षा के क्षेत्र में चलाई जा रही योजनाओं को बताया जा रहा है. उन्होंने कहा कि 29 दिनों में परीक्षा परिणाम जारी करना बड़ी बात है.

Share Now

\