बिहार बोर्ड 12 वीं का रिजल्ट (Bihar Board 12th Result) 2021 जारी हो चुका है. बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड, BSEB ने आधिकारिक फेसबुक पेज पर और आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर रिजल्ट जारी कर दिए हैं. बीएसईबी कक्षा 12 वीं रिजल्ट की घोषणा राज्य के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी द्वारा किया गया. कक्षा 12 वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे छात्र बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in और biharboardonline.com पर अपने स्कोरकार्ड की जांच कर सकते हैं.
बीएसईबी (BSEB) द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार, इस साल कक्षा 12 वीं बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 13.5 लाख छात्र उपस्थित हुए थे. कुल छात्रों में से लगभग 6.5 लाख लड़कियों और 5.4 लाख लड़कों ने इस साल 12 वीं कक्षा की परीक्षा में भाग लिया.
कक्षा 12 वीं बोर्ड परीक्षा रिजल्ट 2021 ऐसे करें चेक:
चरण 1: बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट - biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं.
चरण 2: होमपेज पर दिए गए लिंक 'रिजल्ट' पर क्लिक करें.
चरण 3: 'BSEB Class 12 Result 2021' पर क्लिक करें.
चरण 4: अपनी स्ट्रीम चुनें और अपना रोल नंबर और अन्य विवरण दर्ज करें.
चरण 5: 'सबमिट' पर क्लिक करें.
चरण 6: आपके परिणाम स्भक्विरीन पर दिखाई देंगे, भविष्केय के लिए प्रिंट आउट या डाउनलोड करें.
बता दें कि बारहवीं कक्षा की परीक्षाएं 1 फरवरी से 13 फरवरी तक आयोजित की गई थीं. स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट अपने मोबाइल पर भी चेक कर सकते हैं. पिछले साल मार्च 2020 में कोरोना महामारी की वजह से, पूरे देश में लॉकडाउन घोषित किए जाने के दौरान, बिहार बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के परीक्षा के रिजल्ट सिर्फ 40 दिनों में जारी कर रिकॉर्ड बनाया था.