1st PUC Result 2020 Karnataka: कर्नाटक पीयूसी रिजल्ट 2020 के अंतर्गत पहले वर्ष के नतीजे घोषित, ऑफिशियल वेबसाइट result.dkpucpa.com पर ऐसे करें चेक
कोरोना वायरस महामारी और लॉकडाउन की तीसरे चरण के बीच कर्नाटक पीयूसी के फर्स्ट ईयर के छात्रों के नतीजे घोषित कर दिए गए गए हैं. दक्षिण कन्नड़ प्री यूनिवर्सिटी कॉलेजेस प्रिंसिपल्स एसोशिएशन (डीकेपीयूसीपीए) ने कर्नाटक पीयूसी रिजल्ट 2020 के अंतर्गत फर्स्ट ईयर के छात्रों के रिजल्ट की घोषणा कर दी है. छात्र ऑफिशियल वेबसाइट पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
1st PUC Result 2020 Karnataka: अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे कर्नाटक पीयूसी के पहले वर्ष के छात्रों (Karnataka PUC First Year Students) का इंतजार अब खत्म हो गया है. जी हां, कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) और लॉकडाउन (Lockdown 3) के तीसरे चरण के बीच कर्नाटक पीयूसी (Karnataka PUC) के फर्स्ट ईयर के छात्रों के नतीजे घोषित कर दिए गए गए हैं. दक्षिण कन्नड़ प्री यूनिवर्सिटी कॉलेजेस प्रिंसिपल्स एसोशिएशन (डीकेपीयूसीपीए) (DKPUCPA) ने कर्नाटक पीयूसी रिजल्ट 2020 (Karnataka PUC Result 2020) के अंतर्गत फर्स्ट ईयर के छात्रों के रिजल्ट की घोषणा कर दी है. इस परीक्षा में जिन छात्रों ने हिस्सा लिया था वे नतीजे घोषित होने के बाद अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट result.dkpucpa.com पर चेक कर सकते हैं.
हालांकि नतीजे घोषित किए जाने से पहले कर्नाटक प्री-यूनिवर्सिटी एग्जाम के बारे में डीकेपीयूसीपीए की ऑफिशियल वेबसाइट result.dkpucpa.com पर दिए गए अपडेट के अनुसार, कर्नाटक पीयूसी रिजल्ट 2020 के अंतर्गत पहले वर्ष के छात्रों को परीक्षा परिणामों की घोषणा सुबह 9 बजे किए जाने की जानकारी दी गई थी. यह भी पढ़ें: UPSC Prelims Exam 2020: कोरोना वायरस के चलते यूपीएससी की परीक्षा स्थगित, 20 को घोषित होगी एग्जाम की नई तारीख
ऐसे चेक करें रिजल्ट
- डीकेपीयूसीपीए की ऑफिशियल वेबसाइट result.dkpucpa.com पर जाएं.
- इसके बाद 1st PUC Result 2020 Karnataka लिंक पर क्लिक करें.
- अब अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म तिथि और अन्य जानकारियां भरें.
- जानकारियां सबमिट करने के बाद रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा.
- आप रिजल्ट को डाउनलोड कर भविष्य के लिए इसका प्रिंटआउट ले सकते हैं. यह भी पढ़ें: ICSE, ISC Board Exam 2020 Update: CISCE जल्द करेगा 10 वीं और 12 की परीक्षाओं का आयोजन, एग्जाम्स से 8 दिन पहले बोर्ड जारी करेगा नोटिस और शेड्यूल
गौरतलब है कि दक्षिण कन्नड़ प्री यूनिवर्सिटी प्रिंसिपल्स एसोशिएशन द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, कर्नाटक पीयूसी रिजल्ट 2020 के नतीजे आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित किए जाने के बाद रिजल्ट छात्रों के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भी भेजे जाएंगे. दरअसल, कोरोना वायरस महामारी और लॉकडाउन के चलते विभाग ने ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा छात्रों के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भी रिजल्ट मुहैया कराए जाने का ऐलान किया है.