ईडी ने मुख्तार अंसारी, उनके भाई व सहयोगियों से जुड़े ठिकानों पर की छापेमारी

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सूत्रों ने गुरुवार को कहा कि जेल में बंद माफिया डॉन मुख्तार अंसारी, उनके भाई अफजल अंसारी और उनके दो सहयोगियों विक्रम अग्रहरी और गणेश मिश्रा से जुड़े कई परिसरों पर छापेमारी की है.

मुख्तार अंसारी (Photo Credit : Twitter)

नई दिल्ली, 18 अगस्त : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सूत्रों ने गुरुवार को कहा कि जेल में बंद माफिया डॉन मुख्तार अंसारी, उनके भाई अफजल अंसारी और उनके दो सहयोगियों विक्रम अग्रहरी और गणेश मिश्रा से जुड़े कई परिसरों पर छापेमारी की है. छापेमारी उत्तर प्रदेश और दिल्ली में की जा रही थी.

ईडी अर्धसैनिक बल के जवानों की मदद ले रहा था. दिल्ली के गाजीपुर में अफजल अंसारी के घर के बाहर अर्धसैनिक बल के जवानों को तैनात किया गया है. यह भी पढ़ें : बिल्कीस बानो के बलात्कारियों का स्वागत करना समाज के मुंह पर तमाचा है: टीआरएस नेता कविता

ईडी ने इस संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. आगे के विवरण की प्रतीक्षा है.

Share Now

\