कोलकाता: पश्चिम बंगाल में ईडी की टीम पर हुए हमले के बाद जांच एजेंसी एक बार फिर एक्शन मोड में आ गई है. प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने आज सुबह-सुबह ही पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार के एक मंत्री और एक विधायक के घर पर छापेमारी शुरू कर दी. यह रेड नगर निगम नौकरी घोटाले से जुड़ी हुई है. ईडी की एक टीम अग्निशमन सेवा मंत्री सुजीत बोस के दो ठिकानों पर पहुंची है तो वहीं दूसरी टीम विधायक तापस रॉय के ठिकाने पर रेड डाल रही है. इसके अलावा नगर पालिका के पूर्व उपाध्यक्ष के घर पर भी ईडी की छापेमारी जारी है. BJP सिर्फ लोकसभा चुनाव में लाभ पाने के लिए राम मंदिर उद्घाटन को लेकर कर रही इतना प्रचार: CM ममता बनर्जी.
बता दें कि बीते दिनों ईडी की टीम राशन घोटाला मामले में पश्चिम बंगाल के संदेशखली में टीएमसी नेता शाहजहां शेख के घर छापेमारी करने पहुंची थी. इस दौरान ग्रामीणों की भीड़ ने टीम पर हमला कर दिया था. ईडी टीम के साथ रहे केंद्रीय बलों के कर्मियों पर भी भीड़ ने हमला किया था. हमले के बाद ईडी के तीन अधिकारियों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.
पांच जनवरी को ही उक्त जिले के बनगांव में एक अन्य तृणमूल कांग्रेस नेता शंकर आद्या की गिरफ्तारी के दौरान एजेंसी की एक और टीम पर हमला किया गया और उनका वाहन क्षतिग्रस्त कर दिया गया. ईडी ने प्रेस में दिए बयान में दावा किया कि यह बहुत बड़ा ‘घोटाला’ है और एक संदिग्ध द्वारा हस्तांतरित की गई अपराध की राशि 9,000-10,000 करोड़ रुपये थी, जिसमें से 2,000 करोड़ रुपये ‘या तो सीधे सीधे दुबई या फिर बांग्लादेश के जरिए हस्तांतरित किए जाने का संदेह है.'
शाहजहां को पश्चिम बंगाल के मंत्री ज्योतिप्रियो मल्लिक का करीबी सहयोगी बताया जाता है, जिन्हें पिछले साल करोड़ों रुपये के कथित राशन वितरण घोटाले के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था.