s://hindi.latestly.com/entertainment/dhadak-2-poster-tripti-dimri-and-siddhant-chaturvedis-dhadak-2-romantic-poster-released-trailer-to-come-on-friday-2687327.html" title="'Dhadak 2' Poster: तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी की 'धड़क 2' का रोमांटिक पोस्टर जारी, शुक्रवार को आएगा ट्रेलर!">'Dhadak 2' Poster: तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी की 'धड़क 2' का रोमांटिक पोस्टर जारी, शुक्रवार को आएगा ट्रेलर!
Close
Search

Government of Odisha: रथ यात्रा उत्सव के दौरान पुरी के लिए ट्रेन की आवाजाही को प्रतिबंधित करेगा पूर्वी तटीय रेलवे

महामारी के मद्देनजर पुरी में बिना भक्तों के भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा आयोजित करने की ओडिशा सरकार की घोषणा के बाद, पूर्वी तटीय रेलवे (ईसीओआर) ने शनिवार को मंदिर नगरी में यात्री ट्रेनों की आवाजाही को प्रतिबंधित करने का फैसला किया है.

देश Bhasha|
Government of Odisha: रथ यात्रा उत्सव के दौरान पुरी के लिए ट्रेन की आवाजाही को प्रतिबंधित करेगा पूर्वी तटीय रेलवे
रथ यात्रा/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

भुवनेश्वर, 20 जून : महामारी के मद्देनजर पुरी में बिना भक्तों के भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा आयोजित करने की ओडिशा सरकार (Government of Odisha) की घोषणा के बाद, पूर्वी तटीय रेलवे (East Coast Railway) ने शनिवार को मंदिर नगरी में यात्री ट्रेनों की आवाजाही को प्रतिबंधित करने का फैसला किया है. ईसीओआर ने एक बयान में कहा कि कोविड-19 संक्रमण की श्रृंखला को तोड़ने के लिए और ओडिशा सरकार के साथ समन्वय में, जुलाई में रथ यात्रा अवधि के दौरान पुरी की ओर जाने वाली ट्रेनों को प्रतिबंधित करने का निर्णय लिया गया है.

खुर्दा रोड स्टेशन तक कुल 26 लंबी दूरी की ट्रेनें चलेंगी. खुर्दा रोड और पुरी स्टेशन के बीच दोनों दिशाओं से ट्रेनों की आवाजाही रद्द रहेगी. यह भी पढ़ें : UP: योगी सरकार का फैसला- जिस जिले में 500 के पार पहुंचे एक्टिव केस, वहां लगेगा कोरोना कर्फ्यू

जुलाई के तीसरे सप्ताह तक बीस जोड़ी विशेष ट्रेनें पुरी के बजाय खुर्दा रोड से चलेंगी और वहीं तक यात्रा समाप्त होंगी. रथ यात्रा उत्सव 23 जुलाई को संपन्न होगा.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change