दिल्ली और हरियाणा में महसूस किया गए भूकंप के झटके
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits PTI)

नयी दिल्ली: हरियाणा के झज्जर जिले में मध्यम तीव्रता का भूकंप का झटका महसूस किया गया और इसका असर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी महसूस किया गया. दिल्ली में 24 घंटे के भीतर दूसरी बार भूकंप का झटका महसूस किया गया है.

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केन्द्र ने बताया कि भूकंप का यह झटका सुबह 6.28 मिनट पर महसूस किया गया और इसका केन्द्र सतह से 10 किलोमीटर की गहरायी में केन्द्रित था. भूकंप की तीव्रता 3.7 मापी गयी.