नई दिल्ली: गुरुवार को देश के दों राज्यों में भूकंप के हलके झटकों से लोग दहशत में है. आज देर रात जम्मू-कश्मीर और हिमाचल में लोगों ने भूकंप के हल्के झटके महसूस किए. हालांकि दोनों ही राज्यों में किसी भी प्रकार की जान माल की हानि की खबर नहीं है.
हिमाचल प्रदेश सरकार के एक अधिकारियों ने बताया कि जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है. झटके सुबह 8.43 पर जमीन के पांच किलोमीटर की गहराई पर दर्ज हुए. भूकंप का केंद्र चंबा क्षेत्र था जो जम्मू-कश्मीर सीमा से लगा है.
Himachal Pradesh: Earthquake of magnitude 3.4 struck Chamba district at last night
— ANI (@ANI) September 6, 2018
गत 31 जुलाई को भी हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए थे. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता महज 3.1 थी. इस जिले में दो और हल्के झटके महसूस किए गए थे. कंगड़ा घाटी में वर्ष 1905 में सबसे विनाशकारी भूकंप आया था, जिसमें 20,000 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी.
वहीं जम्मू एवं कश्मीर में गुरुवार को भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.2 मापी गई. मौसम विभाग के अधिकारी ने आईएएनएस को यहां बताया कि चंबा जिले के कई हिस्सों में बीती रात 12.35 बजे दर्ज हुए भूकंप के झटकों की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.4 मापी गई. भूकंप का केंद्र चंबा क्षेत्र था जो जम्मू-कश्मीर सीमा से लगा है.