महाराष्ट्र के नासिक में शुक्रवार को एक बार से भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए. भूकंप के झटके नासिक में पिछले कुछ दिनों में कई बार आ चुके हैं. वहीं, नेशनल सेंटर ऑफ सिस्मोलॉजी (NCS) के मुताबिक महाराष्ट्र (Maharashtra) में नासिक (Nashik) के शुक्रवार की सुबह 7.06 बजे 3.6 तीव्रता का भूकंप आया है. वहीं अचानक फिर भूकंप के कारण कई जगहों पर लोग डरे हुए हैं. भूकंप के झटको के बाद इलाके में कई लोग डर गए और सुरक्षा के लिहाज से अपने घरों से बाहर आ गए. इस बीच अच्छी खबर यह है कि इस भूकंप के कारण अभी तक किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है.
इससे पहले सोमवार की सुबह उत्तर मुंबई (North of Mumbai) के 108 किमी दूर भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. भूकंप सुबह 8 बजे आया. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के मुताबिक जिसकी तीव्रता 3.5 रिक्टर स्केल थी. फिलहाल राज्य के कई इलाकों पर इस तरह की भूकंप खबरें पहले भी आई है.
ANI का ट्वीट:-
Earthquake of magnitude 3.6 on the Richter scale occurred near Nashik in Maharashtra at 07:06:01 IST today: National Centre for Seismology
— ANI (@ANI) September 11, 2020
जबकि 9 सिंतबर के दिन पालघर (Palghar) जिले में कम तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किये गए थे. नेशनल सेंटर ऑफ सिस्मोलॉजी ने बताया था कि भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल 3.2 मापी गई. एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक भूकंप का झटका सुबह 4.17 मिनट पर आया था.