Earthquake In Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 3.6 मापी गई तीव्रता, जानमाल का कोई नुकसान नहीं

जम्मू-कश्मीर में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 3.6 मापी गई तीव्रता

भूकंप (Photo Credits: Pixabay)

Earthquake In Jammu-Kashmir:  जम्मू-कश्मीर में कड़ाके की ठंड और भारी बर्फबारी के बीच मंगलवार की रात भूकंप के झटके महसूस किये गए हैं.  वहां के स्थानीय लोगों के अनुसार भूकंप आने के बाद कुछ समय के लिए लोगों के बीच अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गई. अचानक से घर की दीवारें और जमीन कांपने के चलते लोग घबराकर अपने घरों से निकलकर बाहर भागने लगे. भूकंप आने के कुछ समय बाद फिर लोग डरे सहमे अपने ने घरों में वापस आए.

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (National Center for Seismology) के मुताबिक लोगों ने रात करीब 9.13 बजे भूकंप के झटके महसूस किये. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.6  मापी गई.  भूकंप की तीव्रता कम होने की वजह से जान माल के अब तक नुकसान की खबर नहीं हैं. लेकिन यदि भूकंप की तीव्रता ज्यादा होती तो जान माल का नुकसान जरूर होता. यह भी पढ़े: Earthquake in Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश में भूकंप के झटके से कांपी धरती, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.2 मापी गई

वहीं इसके पहले जम्मू-कश्मीर में शनिवार को भूकंप के झटके महसूस किये गए थे. जिसकी तीव्रता 4.1 मापी गई थी. हालांकि इस भूकंप के झटके में भी किसी के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ था. अधिकारियों के अनुसार भूकंप का झटका रात 10 बजकर एक मिनट पर महसूस किया गया और यह कटरा से 93 किलोमीटर पूर्व में 10 किलोमीटर की गहराई पर केंद्रित था.

Share Now

\