Earthquake in Maharashtra: पालघर में फिर कांपी धरती, जानमाल का कोई नुकसान नहीं
भूकंप (Photo Credits: Pixabay)

मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) के पालघर (Palghar) जिले में रविवार रात मध्यम तीव्रता का भूकंप (Earthquake) का झटका महसूस किया गया. भूकंप की तीव्रता कम होने के कारण किसी तरह के नुकसान की संभावना ना के बराबर है. हालांकि भूकंप से धरती में कंपन होने के बाद लोग घरों से बाहर निकल आए. पालघर में चार घंटे में आए कम तीव्रता वाले आठ भूकंप

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) ने बताया कि रात दस बजकर 45 सेकेंड पर 3.5 तीव्रता का भूकंप का झटका महसूस किया गया. गुजरात और मुंबई से लगे पालघर जिले में पिछले कुछ महीनों से कम तीव्रता के दर्जनभर से अधिक भूकंप के झटके महसूस किए गए.

बीते साल 9 नवंबर को पालघर जिले में भूकंप के हल्के से मध्यम दर्जे के पांच झटके महसूस किए गए. अधिकारीयों ने बताया कि भूकंप से किसी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ. पालघर जिला आपदा नियंत्रण प्रकोष्ठ के मुताबिक सुबह पांच बजकर 31 मिनट पर भूकंप का पहला झटका महसूस किया गया जिसकी तीव्रता 3.4 थी. भूकंप का दूसरा झटका शाम 4:17 बजे आया जिसकी तीव्रता 3.4 थी. इसके अलावा, एनसीएस ने दिन के दौरान भूकंप के दो हल्के झटके दर्ज किए जोकि 1:43 बजे और 2:40 बजे दर्ज किए गए. इनकी तीव्रता क्रमश: 2.4 और 2.8 दर्ज की गई. जबकि दिन का पांचवां और आखिरी झटका रात नौ बजकर 19 मिनट पर आया, जिसकी तीव्रता 3.4 रही.

कुछ इसी तरह से सितंबर महीने में भी पालघर जिले में सुबह चार घंटे के भीतर आठ बार भूकंप आया और भूकंप के झटकों की तीव्रता 2.2 से 3.6 तक मापी गई. जिले की डहाणू और तलासरी तहसीलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए और इसमें किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ था. (एजेंसी इनपुट के साथ)