Earthquake in Akola: महाराष्ट्र के अकोला में लगे भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.3 दर्ज- जानमाल का नुकसान नहीं
भूकंप I प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: IANS)

मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) के अकोला (Akola) में मंगलवार को भूंकप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए है. हालांकि भूकंप की तीव्रता कम होने के कारण जानमाल के नुकसान की कोई सूचना अब तक नहीं मिली है. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (National Centre for Seismology) के अनुसार रिक्टर स्केल पर भूंकप की तीव्रता 3.3 मापी गई है.

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक विदर्भ क्षेत्र में पड़ने वाले अकोला शहर में आज 17 बजकर 28 मिनट पर 3.3 तीव्रता का भूकंप आया. अकोला से 129 किलोमीटर दक्षिण में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. धरती में कंपन महसूस होने के बाद लोग घरों से बाहर निकल आए. हालांकि किसी तरह के नुकसान की पुष्टी नहीं हुई है. मिजोरम में 5.3 तीव्रता का भूकंप, मकान और सड़के क्षतिग्रस्त

कुछ दिन पहले ही देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) में भूकंप से धरती हिली थी. रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 2.5 मापी गई थी. इस भूकंप का केंद्र मुंबई से 103 किलोमीटर दूर उत्तर में बताया गया. तब नेशनल सेंटर ऑफ सेसिमोलॉजी ने बताया था कि सुबह करीब 11 बजकर 51 मिनट पर 2.5 तीव्रता का भूकंप आया. हालांकि भूकंप से किसी भी तरह का नुकसान नहीं हुआ था.