Earthquake in Nashik: महाराष्ट्र के नासिक में फिर से महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 3.2 रही तीव्रता
महाराष्ट्र के नासिक में बुधवार को भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए हैं. नेशनल सेंटर ऑफ सिस्मोलॉजी (NCS) के मुताबिक महाराष्ट्र (Maharashtra) में नासिक (Nashik) के 93 किलोमीटर वेस्ट में आज सुबह 4.17 बजे 3.2 तीव्रता का भूकंप आया है. भूकंप के झटको के बाद इलाके में कई लोग डर गए और सुरक्षा के लिहाज से अपने घरों से बाहर आ गए. फिलहाल अभी तक जो जानकारी सामने आ रही है, उसके मुताबिक भूकंप से अभी तक किसी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई आंशंका नहीं है. बता दें कि पिछले कुछ दिनों में कई बार नासिक में भूकंप के झटके महसूस किए गए.
महाराष्ट्र के नासिक में बुधवार को भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए हैं. नेशनल सेंटर ऑफ सिस्मोलॉजी (NCS) के मुताबिक महाराष्ट्र (Maharashtra) में नासिक (Nashik) के 93 किलोमीटर वेस्ट में आज सुबह 4.17 बजे 3.2 तीव्रता का भूकंप आया है. भूकंप के झटको के बाद इलाके में कई लोग डर गए और सुरक्षा के लिहाज से अपने घरों से बाहर आ गए. फिलहाल अभी तक जो जानकारी सामने आ रही है, उसके मुताबिक भूकंप से अभी तक किसी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई आंशंका नहीं है. बता दें कि पिछले कुछ दिनों में कई बार नासिक में भूकंप के झटके महसूस किए गए.
इससे पहले सोमवार की सुबह उत्तर मुंबई (North of Mumbai) के 108 किमी दूर भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. भूकंप सुबह 8 बजे आया. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के मुताबिक जिसकी तीव्रता 3.5 रिक्टर स्केल थी. इससे पहले नाशिक में ही शुक्रवार को भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे.
ANI का ट्वीट:-
महाराष्ट्र के सातारा जिले के कोयना बांध क्षेत्र में सोमवार सुबह 2.6 तीव्रता का भूकंप आया था. जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. 2.6 तीव्रता का भूकंप सुबह सात बजकर 55 मिनट पर आया था और इसका केंद्र कोयना बांध से 14 किलोमीटर की दूरी पर था. पिछले मंगलवार को भी कोयना बांध क्षेत्र में इतनी ही तीव्रता का भूकंप आया था.