Earthquake in Jammu and Kashmir: भूकंप के झटके से फिर कांपी जम्मू-कश्मीर की धरती, तीव्रता 3.5 मापी गई
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार भूकंप के झटके रात को दस बजकर दो मिनट पर महसूस किए गए है. जिसकी रिक्टर पैमाने पर 3.5 तीव्रता मापी गई. लोगों के लिए राहत की बात यह है कि भूकंप के झटक हलके होने की वजह से फिलहाल जान माल की अब तक नुकसान की खबर है.
Earthquake in Jammu and Kashmir: देश में एक तरफ जहां लोग कोरोना महामारी से परेशान हैं. वहीं आए दिन अलग-अलग-राज्यों में भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं. लगातार आ रहे भूकंप के झटके से जहां लोग परेशान है. वहीं देश के वैज्ञानिक पता लगाने की कोशिश में है कि बार- बार क्यों भूकंप (Earthquake) के झटके आ रहे हैं. क्योंकि अब तक ऐसा नहीं होता था. भूकंप को लेकर ही खबर जम्मू- कश्मीर से हैं जहां सोमवार की रात भूकंप के झटके महसूस किए गए. खबरों के अनुसार भूकंप आने के बाद लोग अपने घरों से निकलकर सुरक्षित जगह भागने लगे. लोगों के लिए राहत की बात थी कि भूकंप की तीव्रता कम होने के वजह से जान-माल की अब तक नुकसान की खबर नहीं हैं.
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार भूकंप के झटके रात को दस बजकर दो मिनट पर महसूस किए गए है. जिसकी रिक्टर पैमाने पर 3.5 तीव्रता मापी गई. वहीं भूकंप का केंद्र कटरा (Earthquake in Katra) से लगभग 87 किलोमीटर पूर्व में था.वहीं एक दिन पहले रविवार की रात 9 बजकर 33 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए. जिसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.5 मापी गई. यह भी पढ़े: Earthquake in Ladakh: लद्दाख में फिर हिली धरती, करगिल में 4.2 तीव्रता का भूकंप
वहीं इसके पहले पिछले महीने 30 जून को भी जम्मू कश्मीर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. उस दिन रात 11.32 बजे भूकंप आया था. जिसकी तीव्रता 4.6 मापी गई थी. भूकंप को लेकर पिछले दो से तीन महीनों की बात की जाए तो अलग-अलग राज्यों में सबसे पहले दिल्ली एनसीआर, में भूकंप के झटके महसूस किए. जिसके बाद अन्य राज्यों में गुजरात, राजस्थान,महाराष्ट्र, मिजोरम, मेघायल, हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र,असम, नागालैंड आदि राज्यों में अब तक भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं. कुछ राज्य में तो एक ही दिन में एक से अधिकार बार भूकंप के झटके महसूस किए गए. वहीं कुछ राज्यों में हफ्ते या महीने में एक से अधिक बारे भूकंप के झकके महसूस किए गए.