E-Bike Blast in Andhra Pradesh: चार्जिंग के दौरान ई-स्कूटी की बैटरी फटी, महिला की मौके पर मौत; बढ़ते हादसों ने फिर उठाए EV सुरक्षा पर सवाल
आंध्र प्रदेश के वाईएसआर कडप्पा जिले में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जहां चार्जिंग पर रखी एक इलेक्ट्रिक स्कूटी की बैटरी फटने से 62 वर्षीय महिला की मौके पर ही मौत हो गई.
E-Bike Blast in Andhra Pradesh: आंध्र प्रदेश के वाईएसआर कडप्पा जिले में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जहां चार्जिंग पर रखी एक इलेक्ट्रिक स्कूटी की बैटरी फटने से 62 वर्षीय महिला की मौके पर ही मौत हो गई. यह घटना येर्रगुंटला मंडल के पोटलादुर्ती गांव की है. जानकारी के अनुसार, महिला वेंकटा लक्ष्मम्मा घर के हॉल में सोफे पर सो रही थीं. उसी दौरान पास में रखी इलेक्ट्रिक स्कूटी को चार्जिंग पर लगाया गया था. अचानक बैटरी में धमाका हुआ और स्कूटी में आग लग गई. महिला को संभलने का मौका तक नहीं मिला और वह बुरी तरह झुलस गईं.
हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई. स्कूटी पूरी तरह जलकर खाक हो गई, जबकि घर के कुछ सामानों को भी आग ने नुकसान पहुंचाया.
चार्जिंग के दौरान ई-स्कूटी की बैटरी फटी
मामले की जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए प्रोडुट्टूर के सरकारी अस्पताल भेजा गया है. शुरुआती जांच में ओवरचार्जिंग को वजह माना जा रहा है, लेकिन फोरेंसिक रिपोर्ट के बाद ही पुष्टि होगी.
गौरतलब है कि तेलुगु राज्यों में बीते कुछ वर्षों में इस तरह की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. 2022 में आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में ई-बाइक्स की बैटरी फटने से करीब 10 लोगों की मौत और दर्जनों घायल हुए थे.
पहले भी हो चुके हैं ऐसे हादसे
सबसे बड़ी घटना सितंबर 2022 में हैदराबाद में हुई थी, जब एक ई-बाइक शोरूम में लगी आग ने ऊपर की मंजिलों में मौजूद होटल को भी चपेट में ले लिया. इस हादसे में 8 लोगों की जान चली गई थी. वहीं, अक्टूबर 2022 में पार्वतीपुरम जिले के पालकोंडा टाउन में एक शोरूम में 36 ई-बाइक्स जलकर खाक हो गई थीं.
विशेषज्ञों के मुताबिक, ई-व्हीकल्स की बैटरियों में लिथियम आयन का इस्तेमाल होता है जो ज्यादा गर्म होने पर फट सकती हैं. अधिकतर हादसे चार्जिंग के दौरान ओवरहीटिंग या शॉर्ट सर्किट के कारण होते हैं.