उत्तर प्रदेश: मथुरा में मंदिर में 'नमाज' पढ़ने पर 4 लोगों पर मामला दर्ज
प्नरतीकात्मामक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मथुरा (Mathura) में एक मंदिर में 'नमाज' पढ़ने पर पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. खबरों के अनुसार, फैजल खान (Faizal Khan) और चांद मोहम्मद (Chaand Mohammad) ने नमाज पढ़ी, वहीं आलोक रतन (Aalok Ratan) और नीलेश गुप्ता (Nilesh Gupta) ने उनकी तस्वीरें क्लिक कीं. यही फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुईं. यह घटना 29 अक्टूबर की है. वहीं मामला रविवार की रात मुकेश गोस्वामी (Mukesh Goswami), शिवहरि गोस्वामी (Shivhari Goswami) और कान्हा (Kanha) की शिकायत के आधार पर दर्ज किया गया. एफआईआर के अनुसार, ये चारों दिल्ली के एक संगठन 'खुदाई खिदमतगार' के सदस्य हैं. खान और मोहम्मद ने मंदिर अधिकारियों से अनुमति लिए बिना या उन्हें सूचित किए बिना यहां नमाज पढ़ी.

यह भी पढ़े: दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल की सड़क हादसे में मौत: 1 नवंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

एफआईआर (FIR) में कहा गया, "उनके इस कृत्य से हिंदू समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंची है. हमें इस बात की चिंता है कि इन तस्वीरों का दुरुपयोग न हो या इस घटना के पीछे कोई विदेशी फंडिंग न हो. यह भी पता लगाया जाना चाहिए कि क्या इसका मकसद सांप्रदायिक तनाव फैलाना था." आरोपियों पर भारतीय दंड संहिता (Indian Penal Code) की धारा 153-ए, 295 और 505 के तहत मामला दर्ज किया गया है. उत्तर प्रदेश पुलिस ने एहतियात के तौर पर इलाके में अतिरिक्त बल तैनात कर दिया है.