हिमाचल प्रदेश, पंजाब समेत कई राज्यों में बारिश का कहर, अब तक 25 लोगों की मौत

पिछले दो दिन से पंजाब में रुक रुक कर तेज बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने आशंका जाहिर की है कि सोमवार और मंगवार को राज्य में इससे भी तेज बारिश हो सकती है. तेज बारिश की आंशका को देखते हुए राज्य सरकार ने पुरे राज्य में ‘रेड अलर्ट’ जारी करते हुए स्कूल-कॉलेज को मंगलवार तक बंद रखने का आदेश दिया है.

पंजाब हो रही बारिश (Photo credits ANI)

चंडीगढ़: हिमाचल प्रदेश के बाद पंजाब में भी पिछले दो दिन से रुक-रुक कर तेज बारिश हो रही है. इस तेज बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने आशंका जाहिर किया है कि अगले 24 घंटों में पंजाब में इससे भी तेज बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के इस आशंका के बाद पंजाब सरकार ने पुरे राज्य में ‘रेड अलर्ट’ जारी करते हुए स्कूल-कॉलेज को मंगलवार तक बंद रखने का आदेश दिया है. वहीं इस बीच तेज बारिश के चलते किसी भी हालत से निपटने के लिए जिला प्रशासन को अलर्ट रहने का आदेश दिया है. खबरों की माने तो इन दो प्रदेशों के साथ-साथ जम्मू- कश्मीर में भी तेज बारिश हो रही है. जिसकी वजह से इन सभी राज्यों में मिलाकर अब तक 25 लोगों की मौत हो चुकी है.

भारी बारिश की आंशका को देखते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह का कहना है कि राज्य के सभी स्कूल और कालेज को मंगलवार तक के लिए बंद कर दिया गया है. बाकि राज्य के लोगों से उन्होंने अनुरोध किया है अगले 24 घंटे में लोग अपने घरों से ना निकले तो अच्छा रहेगा. यह भी पढ़े: उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में अगले 48 घंटों तक भारी बारिश का अलर्ट

बता दें कि पंजाब में पिछले दो दिन रुक-रुक कर तेज बारिश हो रही है. जिसके चलते चंडीगढ़ के सुखना झील में पानी खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है. झील को खतरे के निशान पर जाने के चलते  प्रशासन ने सुखना झील से पानी को छोड़ दिया  है. वहीं तेज बारिश और जल जमाव को देखते हुए उस रूट से गुजरने वाली ज्यदातर  गाड़ियों के रूट बदल दिए गए है.

Share Now

\