पटना, 24 जुलाई: बिहार तथा नेपाल के तराई क्षेत्रों में हो रही बारिश के बाद राज्य की सभी नदियां उफान पर हैं. इस कारम राज्य के कई जिलों में बाढ़ का कहर जारी है. अब तक राज्य के 10 जिले बाढ़ से प्रभावित हो चुके हैं. इधर, बाढ़ प्रभावित समस्तीपुर और दरभंगा (Darbhanga and Samastipur) के बीच एक रेल पुल के समीप बाढ़ का पानी पहुंचने के बाद इस मार्ग पर रेल का परिचालन रोक दिया गया है.
पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने शुक्रवार को बताया कि हायाघाट के समीप पुल संख्या-16 के समीप से बाढ़ का पानी गुजर रहा है, जिस कारण दरभंगा-समस्तीपुर रेल खंड पर ट्रेनों का परिचालन सुबह करीब सात बजे से रोक दिया गया है. इधर, जल संसाधन विभाग के मुताबिक हायाघाट में रेलवे पुल के गाडर और रेलवे ट्रैक पर पानी का दवाब बुरी तरह से बढ़ा हुआ है.
Due to flood, train services have been stopped between Darbhanga and Samastipur: Chief Public Relation Officers (CPRO) East Central Railway (ECR). #BiharFlood
— ANI (@ANI) July 24, 2020
उल्लेखनीय है कि राज्य में बागमती, घाघरा, गंडक, बूढ़ी गंडक सहित कई नदियां राज्य के अधिकांश स्थानों पर खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. नदियों के बढ़े जलस्तर से बिहार के 10 जिलों के कुल 64 प्रखंडों की 426 पंचायतें बाढ से प्रभावित हुई हैं.