श्रीनगर, 20 मार्च: जम्मू-कश्मीर और लद्दाख (Jammu and Kashmir and Ladakh) में शनिवार को मौसम (weather) मुख्य रूप से शुष्क रहा. मौसम विज्ञान विभाग (Meteorological department) ने कहा कि अगले 24 घंटों के दौरान रविवार तक भी इसी तरह की मौसम की स्थिति जारी रहने की संभावना है. विभाग के एक अधिकारी ने कहा, "24 घंटे के बाद हम पश्चिमी विक्षोभ की वजह से हल्की बारिश होने की उम्मीद कर रहे हैं, जोकि दोनों केंद्रशासित प्रदेश में पहुंचने वाला है." यह भी पढ़े: Animal Cruelty: मुंबई के कलिना में शख्स ने कुत्ते का किया बलात्कार, पूरी घटना हुई सीसीटीवी में कैद
लद्दाख के लेह शहर में रात का न्यूनतम तापमान शून्य से 4.4 डिग्री सेल्सियस नीचे, कारगिल में शून्य से 5.7 डिग्री नीचे और द्रास में शून्य से 10.9 डिग्री नीचे दर्ज किया गया.
जम्मू शहर का न्यूनतम तापमान 15.5, कटरा का 15.6, बटोटे का 10.8, बनिहाल का 6.4 और भद्रवाह 5.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.