नई दिल्ली: न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही एयर इंडिया फ्लाइट में नशे में धुत एक शख्स ने महिला यात्री की सीट पर पेशाब कर दिया. इस घटना के बाद विमान में कुछ समय के लिए हंगामा मच गया. जिसके बाद किसी तरह से विमान में सवार क्रू मेंबर और दूसरे अन्य लोगों के मदद से मामले को शांत करवाया गया. वहीं इस मामले को गंभीरता से लेते हुए केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने एयर इंडिया से इस मामले में जांच करने को लेकर निर्देश दिया है.
खबरों के मुताबिक भारत में रहने वाली इंद्राणी घोष नाम की महिला ट्वीट कर लिखा कि मेरी मां जो अमेरिका में रह रही थी. वह एयर इंडिया फ्लाइट की फ्लाईट नं AI102 से न्यूयॉर्क के जॉन एफ केनेडी से दिल्ली आ रही थी. उनकी मां के बगल में बैठे शराब के नशे में धुत एक शराबी ने आचानक से पैंट उतारकर मां के सीट पर पेशाब करने लगा. मां के साथ हुए इस घटना को लेकर उसने एयर इंडिया को ट्वीट करके आपत्ति जताते हुए इस घटना पर एयर इंडिया से जबाब मांगा है. वही इस घटना को गंभीरता से लेते हुएउड्डयन राज्य मंत्री ने एयर इंडिया से जांच कर रिपोर्ट सौंपने को कहा है
Disgraceful @airindiain yesterday on your flight AI102 from JFK to Delhi a drunk passenger removed his pants and peed on the seat my mother was sitting!!! She was traveling alone and is completely traumatized! Reply ASAP #AirIndia #Shameful
— Indrani Ghosh (@indranidreams) August 31, 2018
गौरतलब हो कि विमान में सफर के दौरान यात्रियों के साथ की गई इस तरह की हरकत का यह पहला मामला नहीं है. कुछ दिन पहले 'विज एयर' विमान में एक महिला यात्री ने प्लेन के गलियारे में पेशाब कर दिया था. हालांकि सफाई में महिला का कहना था कि उसने विमान की गैलरी में पेशाब इसलिए किया, क्योंकि उसे विमान दल ने टॉयलेट नही जाने नही दिया था.