VIDEO: पिनाका मिसाइल का परीक्षण सफल, 90 किमी तक बैठे दुश्मनों पर लगा सकता है अचूक निशाना
पिनाका मिसाइल सिस्टम का परीक्षण सफल (Photo Credits: ANI)

भुवनेश्वर: रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा विकसित गाइडेड पिनाका मिसाइल सिस्टम (Pinaka Missile System) की आज ओडिशा तट (Odisha Coast) से सफलतापूर्वक टेस्ट फायरिंग की गई है. यह परीक्षण 19 दिसंबर को किए गए सफल परीक्षण के बाद किया गया है. पिछली बार की तरह ही इस बार भी परीक्षण ने मिशन के उद्देश्यों को पूरा किया है.

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक देश में निर्मित पिनाका रॉकेट सिस्टम का डीआरडीओ ने आज ओडिशा तट पर सफल परीक्षण किया है. इस दौरान पिनाका ने सभी उद्देश्यों को पूरा किया है. यह रॉकेट 90 किलोमीटर तक के लक्ष्य को मार गिराने में सक्षम है. ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का परीक्षण सफल, अब जमीन पर मौजूद दुश्मन होंगे नेस्तनाबूद

गाइडेड पिनाका के लगातार सफल मिशनों ने शस्त्र प्रणाली की प्रभावशीलता, विश्वसनीयता और उच्च सूक्ष्म क्षमताओं को साबित किया है. इससे पहले पिनाका में गाइड लाइन सिस्टम नहीं था. अब इसे और उन्नत कर गाइड लाइन सिस्टम से लैस किया गया है. सूत्रों ने बताया कि स्वदेश निर्मित गाइडेड पिनाक प्रणाली से सटीक निशाने के लिए सेना की युद्धक क्षमता में बहुत इजाफा होगा.

रिपोर्ट्स के मुताबिक पिनाका की मारक क्षमता और सटीकता बढ़ाने के लिए अहम बदलाव किए गए. शुरुआत में पिनाका की मारक क्षमता 40 किलोमीटर तक सिमित थी. पिनाका को पुणे के अपार्टमेंट रिसर्च एंड डेवलेपमेंट स्टैब्लिसमेंट, और हैदराबाद के डिफेंस रिसर्च एंड डेवलेपमेंट लेब्रोटरी ने एक साथ तैयार किया है.