Abhishek Banerjee on ECI: 'आधी-अधूरी जानकारी लीक मत करो, सच सामने लाओ': चुनाव आयोग पर भड़के अभिषेक बनर्जी
तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि आयोग जानबूझकर आधी-अधूरी जानकारी लीक कर रहा है, ताकि यह दिखाया जा सके कि उन्होंने AITC के सवालों का जवाब दे दिया है.
Abhishek Banerjee on ECI: तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि आयोग जानबूझकर आधी-अधूरी जानकारी लीक कर रहा है, ताकि यह दिखाया जा सके कि उन्होंने AITC के सवालों का जवाब दे दिया है. बनर्जी का दावा है कि ये सारी बातें गलत हैं और जनता के सामने सिर्फ भटकाने वाली कहानी परोसी जा रही है.
ये भी पढें: आखिर कैसे लेबर सप्लाई करने वाला बन गया बिहार
ECI पर लीकेज के खेल का आरोप
अभिषेक बनर्जी ने कहा कि अगर आयोग के पास वाकई सबूत हैं और पारदर्शिता की इतनी ही चिंता है, तो उन्हें तुरंत पूरा CCTV रिकॉर्ड और वह हर दस्तावेज जारी करना चाहिए, जिसका हवाला दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि चुनिंदा लीक देना इस बात का सबूत है कि आयोग कुछ छुपा रहा है. उनके मुताबिक, ऐसी हरकतें आयोग की नीयत पर सवाल उठाती हैं और जनता के मन में अविश्वास पैदा करती हैं.
'जवाब देने के लिए समय ले लो'
TMC नेता ने साफ कहा कि उन्हें सिर्फ कुछ घंटों में सफाई नहीं चाहिए. अगर आयोग को जवाब देने में समय लग रहा है, तो वह जितने दिन चाहे उतने दिन ले सकता है, लेकिन साफ और सीधे जवाब देने से बचना नहीं चाहिए. बनर्जी ने दावा किया कि उनके पास पर्याप्त डिजिटल सबूत मौजूद हैं, जिससे यह साबित हो सकता है कि आयोग की तरफ से गलत जानकारी फैलाने की कोशिश हो रही है.
'सच के साथ सामने आना ही होगा'
अभिषेक बनर्जी ने चेतावनी भरे अंदाज में कहा कि आयोग को सोच-समझकर कदम उठाना चाहिए, क्योंकि TMC और बंगाल की जनता किसी भी तरह की फर्जी कहानी को बर्दाश्त नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि अगर चुनाव आयोग के पास समय है लीक फैलाने का, तो वही समय वह पांच सीधे सवालों का जवाब देने में भी लगा सकता है. बनर्जी ने अंत में कहा कि अब समय आयोग का है और उन्हें सच के साथ सामने आना ही होगा.