प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- भारत आना मेरे लिए सम्मान की बात, डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- भारत आना मेरे लिए सम्मान की बात, पीएम मोदी ने जाताया आभार
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, पिछले दो दिन, विशेषकर जब कल हम स्टेडियम में थे, यह मेरे लिए बहुत सम्मान की बात थी. वहां लोग मुझसे ज्यादा आपके (पीएम मोदी) लिए थे. 125 हजार लोग अंदर थे.
नई दिल्ली के हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई. वार्ता के बाद दोनों ने साझा प्रेस कांफ्रेंस की. इस दौरान पीम मोदी ने अपने निमंत्रण पर भारत आने के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का शुक्रिया अदा किया. पीएम मोदी ने कहा, मैं आपका (अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प) और अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल का भारत में स्वागत करता हूं. मुझे पता है कि आप इन दिनों व्यस्त हैं, फिर भी, आपने भारत की यात्रा के लिए समय निकाला. इसके लिए मैं आपका आभारी हूं. वहीं डोनाल्ड ट्रंप प्रेस कांफ्रेंस में कहा, भारत आना मेरे लिए सम्मान की बात है.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, पिछले दो दिन, विशेषकर जब कल हम स्टेडियम में थे, यह मेरे लिए बहुत सम्मान की बात थी. वहां लोग मुझसे ज्यादा आपके (पीएम मोदी) लिए थे. 125 हजार लोग अंदर थे. हर बार जब मैंने आपका नाम लिया, तो उन्होंने बहुत अधिक खुशी दिखाई. यहां लोग आपको प्यार करते हैं.
इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया का राष्ट्रपति भवन में शानदार तरीके से भव्य स्वागत किया गया. राष्ट्रपति ट्रंप को भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर और 21 तोपों की सलामी दी गई. राष्ट्रपति भवन में अमेरिकी प्रेसिडेंट का राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने औपचारिक स्वागत किया इस मौके पर उनकी पत्नी सविता कोविंद भी मौजूद थी.
राष्ट्रपति भवन में प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप को गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया. इसके बाद डोनाल्ड ट्रंप अपनी पत्नी मोलनिया ट्रंप के साथ राजघाट पहुंचे वहां उन्होंने महात्मा गांधी को श्रृद्धांजलि दी. सोमवार को राष्ट्रपति ट्रंप, फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप, बेटी इवांका ट्रंप और दामाद जेरेड कुशनर और उच्चस्तरीय अमेरिकी अधिकारियों के साथ अहमदाबाद पहुंचे थे. इसके बाद राष्ट्रपति ट्रंप साबरमती आश्रम गए. इसके बाद उन्होंने मोटेरा स्टेडियम में पीएम मोदी के साथ 'नमस्ते ट्रंप' आयोजन में मंच साझा किया. इसके बाद वेआगरा गए जहां उन्होंने ताज महल का दीदार किया.