मुंबई: नायर अस्पताल में मरीज की मौत के बाद दो रेजिडेंट डॉक्टरों के साथ परिवारवालों ने की मारपीट, डॉक्टर्स हड़ताल पर गए 

मायानगरी मुंबई में प्रशासन की तमाम कोशिशों के बावजूद भी सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों के साथ मारपीट के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामले में एक बार फिर मुंबई सेंट्रल स्थित नायर अस्पताल (Nair Hospital) में डॉक्टर पर हमला करने का एक मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार एक मरीज के परिजनों ने अस्पताल के 2 डॉक्टरों पर जानलेवा हमला किया है. यह पूरा मामला शनिवार सुबह का है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: Pixabay)

मुंबई. मायानगरी मुंबई में प्रशासन की तमाम कोशिशों के बावजूद भी सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों के साथ मारपीट के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामले में एक बार फिर मुंबई सेंट्रल स्थित नायर अस्पताल (Nair Hospital) में डॉक्टर पर हमला करने का एक मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार एक मरीज के परिजनों ने अस्पताल के 2 डॉक्टरों पर जानलेवा हमला किया है. यह पूरा मामला शनिवार सुबह का है.

इस हमले के बाद गुस्साए नायर हॉस्पिटल के डॉक्टर हड़ताल पर चले गए हैं. रिपोर्ट के अनुसार  इलाज के दौरान एक 13 साल के मरीज की मौत हो जाने से नाराज परिजन ने डॉक्टरों पर हमला किया है. इस हमले के बाद आग्रीपाड़ा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करने की मांग डॉक्टर कर रहे हैं. यह भी पढ़े-देशभर के डॉक्टर आज भी हड़ताल पर: एम्स समेत दिल्ली के 18 अस्पतालों में बंद रहेंगी सेवाएं, 10 हजार से ज्यादा डॉक्टर होंगे शामिल

ANI का ट्वीट-

अस्पताल की मानें तो कुछ दिनों पहले एक 13 वर्ष का लड़का सिर में तकलीफ के कारण नायर में भर्ती हुआ था. लेकिन बच्चे की तकलीफ आज बढ़ गई और डॉक्टरों ने बच्चे को वेंटिलेटर पर रखने का सुझाव परिवार वालों को दिया था. बावजूद इसके मरीज के परिजनों ने वेंटिलेटर पर रखने से इनकार कर दिया। इसके 1 घंटे के बाद बच्चे की मौत हो गई थी. फिर मौत से गुस्साए परिजनों ने दो डॉक्टरों पर हमला कर दिया. इस हमले में दोनों ही डॉक्टर घायल हो गए हैं.

Share Now

\