मुंबई. मायानगरी मुंबई में प्रशासन की तमाम कोशिशों के बावजूद भी सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों के साथ मारपीट के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामले में एक बार फिर मुंबई सेंट्रल स्थित नायर अस्पताल (Nair Hospital) में डॉक्टर पर हमला करने का एक मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार एक मरीज के परिजनों ने अस्पताल के 2 डॉक्टरों पर जानलेवा हमला किया है. यह पूरा मामला शनिवार सुबह का है.
इस हमले के बाद गुस्साए नायर हॉस्पिटल के डॉक्टर हड़ताल पर चले गए हैं. रिपोर्ट के अनुसार इलाज के दौरान एक 13 साल के मरीज की मौत हो जाने से नाराज परिजन ने डॉक्टरों पर हमला किया है. इस हमले के बाद आग्रीपाड़ा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करने की मांग डॉक्टर कर रहे हैं. यह भी पढ़े-देशभर के डॉक्टर आज भी हड़ताल पर: एम्स समेत दिल्ली के 18 अस्पतालों में बंद रहेंगी सेवाएं, 10 हजार से ज्यादा डॉक्टर होंगे शामिल
ANI का ट्वीट-
Mumbai: Maharashtra Association of Resident Doctors, Nair Hospital, condemns alleged attack on the doctors & demands adequate security at each ward of the hospital for a short time. "We shall resume duties after fulfillment of the same," they say. https://t.co/H5F8dPy5vZ
— ANI (@ANI) January 11, 2020
अस्पताल की मानें तो कुछ दिनों पहले एक 13 वर्ष का लड़का सिर में तकलीफ के कारण नायर में भर्ती हुआ था. लेकिन बच्चे की तकलीफ आज बढ़ गई और डॉक्टरों ने बच्चे को वेंटिलेटर पर रखने का सुझाव परिवार वालों को दिया था. बावजूद इसके मरीज के परिजनों ने वेंटिलेटर पर रखने से इनकार कर दिया। इसके 1 घंटे के बाद बच्चे की मौत हो गई थी. फिर मौत से गुस्साए परिजनों ने दो डॉक्टरों पर हमला कर दिया. इस हमले में दोनों ही डॉक्टर घायल हो गए हैं.