D-Mart के फाउंडर राधाकृष्ण दमानी ने मुंबई के आलीशान इलाके में खरीदा घर, कीमत 1001 करोड़ रुपये
राधाकिशन दमानी (Photo Credits: IANS)

रिटेल चेन डीमार्ट (D-Mart) के फाउंडर और जाने-माने निवेशक राधाकिशन दमानी (Radhakishan Damani) ने देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) में 1001 करोड़ रुपये का घर खरीदा है. न्यूज एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक, उन्होंने अपने भाई गोपीकिशन दमानी (Gopikishan Damani) के साथ मिलकर दक्षिणी मुंबई (South Mumbai) में दो मंजिला इमारत (Two-storey Building) खरीदा है. इस मकान की कीमत 1001 करोड़ रुपये बताई जा रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह बिल्डिंग दक्षिणी मुंबई के आलीशान इलाके मालाबार हिल में स्थित है. यह भी पढ़ें- D-Mart के फाउंडर राधाकृष्ण दमानी बने भारत के दूसरे सबसे अमीर शख्स, कई दिग्गजों को पछाड़ा.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, 5752.22 वर्ग फुट में फैले इस मकान का बाजार मूल्य 724 करोड़ है और इसे दमानी और उनके भाई गोपीकिशन ने पूरचंद रॉयचंद एंड संस, परेशचंद रॉयचंद एंड संस व प्रेमचंद रॉयचंद एंड संस से 31 मार्च को खरीदा.

IANS का ट्वीट-

इकोनाॅमिक्स टाइम्स के मुताबिक, दमानी परिवार ने इस घर के लिए 30 करोड़ रुपये की स्टाम्प ड्यूटी का भुगतान किया है. हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि घर को क्या फिर से डेवलप किया जाएगा या नहीं. उल्लेखनीय है कि राधाकिशन दमानी भारत के चर्चित अमीर शख्सियतों में से एक हैं. राधाकृष्ण दमानी सफेद शर्ट और सफेद पैंट में दिखते हैं. इसलिए उन्हें मिस्टर व्हाइट ऐंड व्हाइट भी कहा जाता है.