Diwali Special Train: दिवाली और छठ पूजा के लिए रेलवे का खास तोहफा

दीपावली और छठ पूजा पर यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने लोगों को खास तोहफा दिया है. दिवाली और फिर लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा आने वाला है.

भारतीय ट्रेन (Photo Credits Wikimedia Commons)

नई दिल्ली, 18 अक्टूबर : दीपावली और छठ पूजा पर यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने लोगों को खास तोहफा दिया है. दिवाली और फिर लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा आने वाला है. ऐसे में अपने गंतव्य तक जाने के लिए लोगों की भारी भीड़ जुटेगी. सभी की यात्रा सुगम और अच्छी हो इसके लिए रेलवे ने विशेष व्यवस्था की है.

रेल यात्रियों की सुविधा और यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए भारतीय रेलवे इस साल छठ पूजा तक 211 विशेष ट्रेनों (जोड़े में) की 2561 फेरे चला रहा है. दरभंगा, आजमगढ़, सहरसा, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, फिरोजपुर, पटना, कटिहार और अमृतसर आदि जैसे रेल मार्गो पर विशेष ट्रेनें चलाने की योजना बनाई गई है. यह भी पढ़ें : जम्मू कश्मीर उप निरीक्षक भर्ती घोटाला: सीबीआई ने बीएसएफ के कमांडेंट को गिरफ्तार किया

भारतीय रेलवे ने सुगम और आरामदायक यात्रा सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त 32 विशेष ट्रेन सेवाओं को अधिसूचित किया है. त्योहारी सीजन के दौरान यात्रियों के लिए 179 विशेष ट्रेन सेवाओं को पहले ही अधिसूचित किया जा चुका है.

Share Now

\