पाकिस्तान में भी दिवाली की धूम: इमरान खान सहित पाकिस्तानी नेताओं ने कुछ इस अंदाज में बोला- हैप्पी दिवाली
पाकिस्तान में भी दिवाली की धूम (Photo Credits: Twitter)

इस्लामाबाद: हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी अंधकार पर प्रकाश की विजय का उत्सव दिवाली धूमधाम से मनाई जा रही है. अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय बड़े ही उत्साह और उल्लास के साथ दिवाली मना रहे हैं. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान सहित कई कैबिनेट मंत्रियों और टॉप नेताओं ने लोगों को दिवाली की बधाई दी है.

पाकिस्तान में बसे हिंदू नागरिकों को दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए इमरान ने ट्विट कर कहा "हमारे सभी हिंदू नागरिकों को दीवाली की बहुत बधाईयां." वहीं पाकिस्तान के संघीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री फवाद चौधरी ने हिंदू समुदाय को दीवाली की शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट कर कहा, "पाकिस्तान और दुनिया भर में हिंदुओं को दीपावली की शुभकामनाएं. दीवाली बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है. यह संघर्ष अब भी जारी है."

पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने भी हिंदू समुदाय को दिवाली की बधाई दी. अपने संदेश में उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी हमेशा पाकिस्तान में गैर-मुसलमानों के साथ खड़ी रहेगी और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करेगी. इसके अलावा राष्ट्रीय असेंबली अध्यक्ष असद कैसर ने भी दिवाली की मंगलकामनाएं दी.

पाकिस्तान में रह रहे हिंदू समुदाय ने दिवाली त्यौहार की खूब तैयारियां की हैं. लोगों ने अपने घरों को रंगीन रोशनी से सजाया हुआ है. इसके साथ ही मंदिरों को सजाया गया है और विशेष पूजा आयोजित की गई है. जबकि सिंध सरकार ने हिंदू समुदाय से जुड़े अपने सभी कर्मचारियों के लिए सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है.

भारत-पाकिस्तान के जवानों ने दी मिठाइयां-

भारतीय और पाकिस्तानी सेना ने मंगलवार को पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास आपस में मिठाइयों का आदान-प्रदान किया. दिवाली की पूर्व संध्या पर दोनों देशों के जवानों ने एक दूसरों को त्योहार शुभकामनाएं भी दीं. बता दें कि परंपरा के अनुसार, दोनों सेनाएं दोनों देशों में होने वाले राष्ट्रीय और धार्मिक उत्सव के अवसर पर एक-दूसरे के साथ मिठाइयों का आदान-प्रदान करती हैं.