ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक चौंकाने वाली घटना में, हनीमून डेस्टिनेशन को लेकर हुए विवाद के बाद एक 65 वर्षीय व्यक्ति ने अपने दामाद पर तेजाब फेंक दिया. 29 वर्षीय इबाद अतीक फलके इस हमले में घायल हो गए हैं और उनका इलाज चल रहा है. वहीं, आरोपी ससुर जाकी गुलाम मुर्तजा खोटल फरार हैं.
यह घटना बुधवार रात की है. पुलिस के अनुसार, फलके और उनकी पत्नी के बीच हनीमून गंतव्य को लेकर मतभेद चल रहा था. फलके कश्मीर जाने की इच्छा जता रहे थे, जबकि उनके ससुर खोटल ने धार्मिक स्थल जाने की सलाह दी थी. यह मामूली विवाद बाद में गंभीर झगड़े में बदल गया.
एफआईआर के मुताबिक, फलके बुधवार रात अपने घर लौटे और सड़क किनारे अपनी गाड़ी खड़ी की. इसी दौरान खोटल, जो अपनी कार में उनका इंतजार कर रहे थे, ने तेजाब से उन पर हमला कर दिया. फलके के चेहरे और शरीर पर गंभीर चोटें आई हैं.
बाजारपेठ पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक एसआर गोड ने बताया कि खोटल अपनी बेटी की शादी खत्म करना चाहते थे. पुलिस ने खोटल के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 124-1 (तेजाब से गंभीर चोट पहुंचाना) और 351-3 (आपराधिक धमकी) समेत कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.
फलके की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है, लेकिन वह गहरे मानसिक आघात में हैं. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है और जल्द ही उसे गिरफ्तार करने का दावा कर रही है.