खड़े विमान में यात्रियों को पूरी रात बिठाए रखने को लेकर इंडिगो एयरलाइंस के खिलाफ जांच करेगा विमानन नियामक नागर विमानन महानिदेशालय

विमानन नियामक नागर विमानन महानिदेशालय जयपुर जाने वाले यात्रियों को बुधवार की पूरी रात मुंबई हवाईअड्डे पर खड़े एक विमान में बैठने को बाध्य करने के इंडिगो के खिलाफ लगे आरोप की जांच करेगा. एक शीर्ष आधिकारिक सूत्र ने इसकी जानकारी दी. इंडिगो ने भारी बारिश के कारण मुंबई हवाईअड्डे पर बुधवार को कई उड़ानों को रद्द कर दिया था.

इंडिगो एयरलाइन (Photo Credit-File Photo)

मुंबई : विमानन नियामक नागर विमानन महानिदेशालय (Directorate General of Civil Aviation) जयपुर जाने वाले यात्रियों को बुधवार की पूरी रात मुंबई हवाईअड्डे पर खड़े एक विमान में बैठने को बाध्य करने के इंडिगो (IndiGo) के खिलाफ लगे आरोप की जांच करेगा. एक शीर्ष आधिकारिक सूत्र ने इसकी जानकारी दी.

इंडिगो ने भारी बारिश के कारण मुंबई हवाईअड्डे पर बुधवार को कई उड़ानों को रद्द कर दिया था. इसके कारण उसके यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. एक यात्री ने पीटीआई भाषा से कहा, ‘‘मेरी इंडिगो की उड़ान बुधवार शाम 07.55 बजे जयपुर के लिये रवाना होने वाली थी.

यह भी पढ़ें : नागपुर से दिल्ली जा रही इंडिगो फ्लाइट में तकनीकी खराबी, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी थे सवार

हालांकि विमान ने बृहस्पतिवार को सुबह छह बजे उड़ान भरी और मैं सुबह आठ बजे के करीब जयपुर पहुंचा. मैं आधी रात में विमान में सवार हुआ और सुबह उड़ान भरने तक विमान में ही बैठा रहा. हमें रात में खाना भी नहीं दिया गया.

यात्रियों ने इससे नाराज होकर हंगामा किया. किसी ने सीआईएसएफ को भी इस बारे में सूचित किया.’’ डीजीसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस बारे में पूछे जाने पर बृहस्पतिवार को कहा, ‘‘हम इस मामले की जांच करेंगे.’’

Share Now

\