दिल्ली में फिर महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, जानिए आपके शहर में क्या है कीमत

एक्सपर्ट का कहना है कि ईधन की कीमतों में बढ़ोतरी का कारण कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी और सरकार की तरफ से इन पर वसूले जा रहे कर की उच्च दरें हैं. सोमवार को कच्चे तेल की कीमत 79 डॉलर प्रति बैरल (एक बैरल में 159 लीटर) रही.

पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार बढ रहे है (Photo Credits: Pixabay)

नई दिल्ली: महंगाई की मार झेल रहे आम आदमी को केंद्र सरकार झटके पे झटके दे रही है. इसी कड़ी में लगातर पेट्रोल-डीजल के दामों में इजाफा हो रहा है. बताना चाहते है कि पिछले नौ दिनों से लगातार पेट्रोल- डीजल के दाम बढ़ रहे हैं. देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल अब 76.87 पैसे प्रति लीटर मिल रहा है तो वहीं डीजल भी 68 रुपए के पार पहुंच गया है. चौकानेवाली बात यह है कि दिल्ली में कल ही पेट्रोल की कीमत में प्रति लीटर 33 पैसे का इजाफा हुआ था और आज 30 पैसे की बढ़ोतरी फिर हुई है. इसका ये मतलब है कि दो दिनों के अंदर पेट्रोल 63 पैसे महंगा हो गया है. दूसरी तरफ पेट्रोल-डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों के बीच इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की ओर से आज प्रेस कांफ्रेन्स की जाएगी.

ज्ञात हो कि इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में मौजूदा समय जो तेजी दिखी है. वह वर्ष 2014 के अंतिम महीनों के बाद की सबसे बड़ी तेजी है. इसी के साथ इंटरनेशनल मार्केट में ऊर्जा के अन्य साधनों जैसे- एलएनजी और कोयले की कीमत में भी इजाफा हुआ है।

जानिए कहां कितने रुपए में बिक रहा है पेट्रोल?

जानकारी के अनुसार राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 76 रुपया 87 पैसे है. वहीं कोलकाता में 79 रुपया 53 पैसे, आर्थिक राजधानी मुंबई में 86 रुपया और चेन्नई में 79 रुपया 79 पैसा प्रति लीटर है.

आखिर क्या है डीजल की कीमत?

बता दें कि दिल्ली में डीजल की कीमत 68 रुपया 08 पैसे, कोलकाता में 70 रुपया 63 पैसा, आर्थिक राजधानी मुंबई में 72 रुपया 48 पैसा और चेन्नई में 71 रुपया 87 पैसे प्रति लीटर हो गया है. पेट्रोल डीजल की कीमतों में इजाफे से इसका सीधा असर आपकी-हमारी जेबों पर पड़ता है. सब्जी, ट्रांसपोर्ट और अन्य दैनिक उपयोग की वस्तुओं के दामों में इजाफा होने का खतरा बना रहता है.

पीएम मोदी सरकार में सबसे महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल.

ज्ञात हो कि पेट्रोल-डीजल भारत के इतिहास में कभी भी दिल्ली में इतना महंगा नहीं बिका. जितना महंगा आज मोदी सरकार के कार्यकाल में बिक रहा है. दिल्ली में पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की सरकार में सबसे अधिक महंगा पेट्रोल 14 सितंबर 2013 को बिका था. तब पेट्रोल की कीमत 76 रुपये छह पैसे थी.

इस पुरे मामले पर एक्सपर्ट का कहना है कि ईधन की कीमतों में बढ़ोतरी का कारण कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी और सरकार की तरफ से इन पर वसूले जा रहे कर की उच्च दरें हैं. सोमवार को कच्चे तेल की कीमत 79 डॉलर प्रति बैरल (एक बैरल में 159 लीटर) रही. डीजल की कीमतें भी लगातार बढ़ रही है जो की देश भर में महंगा बिकने का नया रिकॉर्ड बना रही हैं.

Share Now

\