Dhanteras 2019 Gold Rate: जानें आज क्या है सोने-चांदी का भाव
बात करें आज देश में सोने-चांदी के भाव के बारे में तो राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने में 75 रुपये की तेजी दर्ज की गई है. सोना 38,945 रुपये प्रति 10 ग्राम मिल रहा है. वहीं चांदी की बात करें तो प्रति किलो की कीमत 48,772 रुपये दर्ज की गई है.
Dhanteras 2019: दीपावली से दो दिन पूर्व देश में हर वर्ष धनतेरस का त्यौहार मनाया जाता है. इस दिन लोग अपने घरों में कुछ न कुछ नए सामान लाते हैं. ऐसी मान्यता है कि आज का दिन धन सम्पन्नता के देव भगवान कुबेर का है. इस दिन लोग अपने घरों में सोने-चांदी या धातु की नई वस्तुएं लाते हैं और इन्हीं नए बर्तनों-आभूषणों से लक्ष्मी एवं गणेश जी के पूजन करते हैं. इस वर्ष धनतेरस पूजन का मुहूर्त 25 अक्टूबर यानि शुक्रवार को शाम सात बजकर आठ मिनट से रात आठ बजकर 13 मिनट तक है. इसकी कुल अवधि 01 घंटे 05 मिनट तक रहेगी.
आज सोने-चांदी के भाव:
बात करें आज देश में सोने-चांदी के भाव के बारे में तो राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने में 75 रुपये की तेजी दर्ज की गई है. सोना 38,945 रुपये प्रति 10 ग्राम मिल रहा है. वहीं चांदी की बात करें तो प्रति किलो की कीमत 48,772 रुपये दर्ज की गई है. यह भी पढ़ें- मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को दिया दीपावली का बड़ा तोहफा, 5 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ाया गया
बता दें कि धनतेरस से पहले इस बार भारतीय सर्राफा बाजार में हल्के आभूषणों की खास तैयारी की गई है, क्योंकि सोने और चांदी के भाव ऊंचे होने से हल्के आभूषणों में ग्राहकों की दिलचस्पी ज्यादा रहने की उम्मीद की जा रही है. भारत में महंगी धातुओं की खरीद के लिए धनतेरस को शुभ-मुहूर्त माना जाता है. धन-तेरस और पुष्य नक्षत्र के अवसर पर पूरे साल में सबसे ज्यादा सोने और चांदी व हीरे के आभूषणों की खरीद होती है.