तिरुपति बालाजी मंदिर में श्रद्धालु ने चढ़ाया ढाई करोड़ रुपये का सोने का ‘हस्तम’

तमिलनाडु में एक श्रद्धालु ने तिरुमाला के पास स्थित भगवान वेंकटेश्वर के मंदिर में चढ़ावा के तौर पर शनिवार को ढाई करोड़ रुपये का सोने का ‘हस्तम’ (कलाई पर पहनने वाला आभूषण) चढ़ाया. मंदिर के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. मंदिर के अधिकारियों ने बताया कि यह श्रद्धालु तमिलनाडु के थेनी जिले में बोडिनायक्कनूर का रहने वाला है.

तिरुपति बालाजी मंदिर (File Photo)

तिरुपति: तमिलनाडु में एक श्रद्धालु ने तिरुमाला के पास स्थित भगवान वेंकटेश्वर (Sri Venkateswara Swamy Vaari Temple) के मंदिर में चढ़ावा के तौर पर शनिवार को ढाई करोड़ रुपये का सोने का ‘हस्तम’ (कलाई पर पहनने वाला आभूषण) चढ़ाया. मंदिर के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. मंदिर के अधिकारियों ने बताया कि यह श्रद्धालु तमिलनाडु के थेनी जिले में बोडिनायक्कनूर का रहने वाला है.

अपने परिवार के साथ आये श्रद्धालु ने चढ़ावे के तौर पर ‘कटि हस्तम’ और ‘वर्धा हस्तम’ (कलाई पर पहनने वाला आभूषण) चढ़ाया.

Share Now

\